Bihar News: नवादा में पुलिस की बर्बरता, सऊदी अरब में रहने वाले लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज

लोगों का आरोप है कि निर्दोष होने के बाद भी उन्हें अपराधी बनाया जा रहा है. निर्दोष सभी लोगों ने एसपी को इस मामले में आवेदन देखर न्याय की गुहार लगाई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
nawadapolice

Police( Photo Credit : फाइल फोटो )

नवादा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुए दो पक्षों में हुई भीड़ित के बाद अब पुलिस प्रशासन एक्शन में नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस ने 44 नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि लोगों का आरोप है कि निर्दोष होने के बाद भी उन्हें अपराधी बनाया जा रहा है. निर्दोष सभी लोगों ने एसपी को इस मामले में आवेदन देखर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, इसके साथ जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि कई ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जो यहां है ही नहीं जिस वक्त ये घटना हुई तब भी वो यहां नहीं थे.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : अररिया के इस स्कूल में नहीं मिलता बच्चों को मिड-डे मील, IAS KK Pathak की मेहनत पर स्कूल प्रबंधन फेर रहा पानी

कई सालों से घर आये ही नहीं 

प्राथमिकी में निर्दोषों के नाम आने पर सिकटा विधायक विरेंद्र गुप्ता नगर के मिर्जा टोला पहुंचे और लोगों से मुलाकात की सभी की बातों को भी सुना. इस दौरान उन्होंने प्राथमिकी की कॉपी भी देखी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें कई लोग ऐसे हैं जो यहां सालों से आए ही नहीं है. सऊदी अरब में रहकर काम कर रहे हैं. कई अन्य राज्यों में काम कर रहें है. कई ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 70 से 80 साल है और सालों से बाहर में रह रहे हैं. ऐसे में अब लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है. 

HIGHLIGHTS

  • पुलिस प्रशासन एक्शन में आ रही है नजर 
  • 44 नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
  • लोगों ने निर्दोष होने के बाद भी अपराधी बनाने का लगाया आरोप
  • लोगों ने न्याय की लगाई गुहार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nawada News nawada Police Bihar News Nawada Crime News
      
Advertisment