बिहार में BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई घायल

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bpsc canditates lathicharge

इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आई हैं.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है. इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आई हैं. कुछ दिन पहले ही बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया था और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. जिसकी काफी निंदा भी की गई थी. इसके बाद जमकर सियासी हंगामा मचा था. बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा था. अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए थे और नीतीश सरकार को 5 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था.

Advertisment

वहीं, मिल रही जानकारी के अनुसार BPSC अभ्यर्थी परीक्षा के नए पैटर्न के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान अभ्यर्थी BPSC कार्यालय जाकर कार्यालय का घेराव करना चाह रहे थे, तभी पुलिस ने सभी पर लाठियां भांजी है. अभ्यर्थी लगातार परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए हैं.

आपको बता दें कि BPSC 67वीं पीटी परीक्षा 20 और 22 सितंबर को होनी है. अभ्यर्थी लगातार इस परीक्षा के पैटर्न का विराध कर रहे हैं. घायल अभ्यर्थियों का कहना है कि वे गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Source :

BPSC Patna News Lathicharge on BPSC candidates BPSC candidates Bihar News
      
Advertisment