243 बोतल शराब के साथ एक महिला समेत 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारण में जहरीली शराब पिने से कई लोगों की हल ही में मौत हुई थी. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सुपौल के निर्मली थाना की पुलिस ने 243 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सारण में जहरीली शराब पिने से कई लोगों की हल ही में मौत हुई थी. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सुपौल के निर्मली थाना की पुलिस ने 243 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
supaul

शराब के साथ गिरफ्तार ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन इस कानून का असर राज्य में कम होता नज़र आ रहा है. लगातार मामले निकल कर सामने आ रहें हैं. सारण में जहरीली शराब पिने से कई लोगों की हल ही में मौत हुई थी. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सुपौल के निर्मली थाना की पुलिस ने 243 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisment

इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हरियाही गांव के पास नदी थाना क्षेत्र के क्योटापट्टी निवासी विजय कुमार यादव को 197 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह ग्लैमर बाइक पर एक बोरी लादकर हरियाही से क्योटापट्टी की ओर जा रहा था. जहां पुलिस पहले से कैम्प कर रही थी, इसी बीच पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. जिसके बाद बोरी की तलाशी की गई तो शराब की बोतलें मिली.

वहीं, निर्मली नगर के चावल मंडी निवासी राजेश कुमार मंडल, वार्ड 5 निवासी नरसिंह कामत एवं वार्ड- 6 निवासी बाबूलाल दास को 35 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे निर्मली नगर के वार्ड 2 निवासी संतोष मुखिया की पत्नी साइलो देवी व मालाकार कामत को 11 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ निर्मली थाना में कांड दर्ज किया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar crime bihar police Liquor Ban in Bihar prohibition law liquor ban
      
Advertisment