लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

पुलिस व कथित पत्रकार के गठजोड़ का खुलासा, व्यवसाय के साथ हजारों की ठगी

वैशाली में पुलिस व कथित पत्रकार के वसूली गठजोड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

वैशाली में पुलिस व कथित पत्रकार के वसूली गठजोड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hajipur news

पुलिस व कथित पत्रकार के गठजोड़ का खुलासा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

वैशाली में पुलिस व कथित पत्रकार के वसूली गठजोड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटांड में स्थित एक गल्ला व्यवसाई ने कथित पत्रकार और पुलिस के इस नापाक गठजोड़ की शिकायत एसपी, डीजीपी से लेकर सीएम तक से की है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि गल्ला व्यवसाई से डिजिटल पेमेंट के जरिये दस हजार की उगाही भी कर ली गई और महीना फिक्स करने के लिए कथित पत्रकार और पुलिस द्वारा उसपर जब दवाब बनाया जाने लगा, तब जाकर पीड़ित कारोबारी ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की. बताया जा रहा है कि पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग का रहनेवाला राजेश कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटांड में गल्ला का कारोबार करता है.

Advertisment

जहां 6 अक्टूबर को भगवानपुर थाना के जमादार राकेश कुमार एक सिपाही और कथित यूट्यूब पत्रकार अमित पांडेय के साथ पहुंचे. सरकारी अनाज खरीद बिक्री करने का आरोप लगाते हुए जेल भेज देने की धमकी दी. ऐसा ना करने के एवज में पुलिस और पत्रकार ने 10000 रुपये की मांग की. कानूनी पचड़े में ना फंसने के डर से गल्ला कारोबारी ने पे फोन नंबर 7280900517 पर दस हजार रुपये अपने दोस्त से भिजवा दिया, लेकिन गल्ला कारोबारी की परेशानी कम नहीं हुई. फिर से 8 अक्टूबर को दो चौकीदार के साथ जमादार और कथित पत्रकार दुकान पर आ धमके और दुकान पर खड़ी ट्रक और दो स्टाफ को पकड़ कर थाना ले गए. हाजत में बंद कर फिर से पैसा की मांग करने लगे. 

हद तो यह है कि ट्रक और स्टाफ को छोड़ने के एवज में 51 हजार रुपये की मांग थाना पर की गई और काफी जद्दोजहद के बाद 11 हजार रुपया लेकर पुलिस ने दोनो स्टाफ और ट्रक को छोड़ दिया. साथ ही पुलिस ने 22 हजार रुपया महीना फिक्स करने का आदेश दिया और नहीं तो जेल भेज देने की धमकी दी गई जिससे परेशान कारोबारी ने इसकी शिकायत एसपी से लेकर सीएम तक से की है. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ सदर को नियुक्त किया है. ऐसे ने बड़ा सवाल है कि पुलिस और पत्रकार के आपराधिक गठजोड़ का खामियाजा कबतक लोग भुगतते रहेंगे और क्या थानाध्यक्ष की जानकारी के बगैर अवैध वसूली का यह खेल खेला जा रहा है और अगर नहीं तो फिर थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस पदाधिकारियो की मिलीभगत का इस अवैध कारोबार पर कब और कौन लगाम लगाएगा. 

Reporter-Divesh Kumar

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime Hajipur News hindi latest news Vaishali News
      
Advertisment