सीवान में फिर जहरीली शराबकांड, 1 की तड़प-तड़प कर मौत, कई की स्थिति गंभीर

बिहार के सीवान से एक बार फिर जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है, जहां शराब पीने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं, एक व्यक्ति की जान चली गई.

बिहार के सीवान से एक बार फिर जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है, जहां शराब पीने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं, एक व्यक्ति की जान चली गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
liquor IN SIWAN

Siwan Poisonous Liquor Scandal: बिहार में मार्च, 2016 से पूर्णरूप से शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून में राज्य सरकार अब तक तीन बार संशोधन भी कर चुकी है. शराबबंदी के 8 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उत्पाद विभाग और पुलिस लोगों को शराब तस्करी  या शराब पार्टी करते हुए पकड़ रहे हैं.

एक बार फिर सीवान में जहरीली शराबकांड

Advertisment

गुरुवार को प्रदेश के सीवान जिले से जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस शराबकांड में एक शख्स की जान चली गई है. वहीं, दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. एक का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. घटना नवीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

जहरीली शराब से 1 की मौत

एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से लोगों की स्थिति बिगड़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. गांव में भी दहशत का माहौल है. फिलहाल, मरीजों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहरीली शराब की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ी है.

यह भी पढ़ें- बिहार से बड़ी खबर, SSC एग्जाम सेंटर से 35 मुन्ना भाई गिरफ्तार

5 की स्थिति गंभीर

वहीं, पुलिस-प्रशासन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. मरीज ने शराब पीने की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पिछले महीने ही बिहार के छपरा और सीवान जिले से जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया था. इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी. घटना पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था. 

2016 से प्रदेश में शराबबंदी

एक बार फिर से सीवान से जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया है. एक शख्स की मौत हो चुकी है तो एक शख्स की आंखों की रोशनी भी चली गई है. बीमार उमेश राय ने शराब पीने की बात कबूलते हुए कहा कि बुधवार की शाम 50 रुपये में शराब खरीदा था और उसे पीने के बाद ही गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद से ही पेट में दर्द और उल्टी हो रही है. फिलहाल, उमेश का इलाज सीवान के ही सदर अस्पताल में चलरहा है. बिहार में प्रशासन की सख्ती के बाद भी जहरीली शराबकांड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 

hindi news Siwan Poisonous Liquor Scandal Bihar News Crime news
Advertisment