New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/16/pm-modi-jp-nadda-92.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना की घोषणा की. 5 करोड की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण हेतु किशनगंज के मत्स्य पालन काॅलेज में जलीय रेफरल प्रयोगशला, मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल,पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स तथा 2.87 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र.
Advertisment
Source : News Nation Bureau