27 जनवरी को पीएम मोदी का बिहार दौरा! चंपारण को देंगे सौगात

27 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 27 जनवरी को पीएम मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन करेंगे.

27 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 27 जनवरी को पीएम मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन करेंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pm modi pic

27 जनवरी को पीएम मोदी का बिहार दौरा( Photo Credit : फाइल फोटो)

27 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 27 जनवरी को पीएम मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन करेंगे. इसकी जानकारी बीजेपी के बिहार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने देते हुए कहा कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण स्थित सुगौली विधानसभा क्षेत्र में होगा. पीएम मोदी वहां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे. फिलहाल अभी कार्यक्रम की तारीख निर्धारित की जा चुकी है लेकिन पीएम मोदी आएंगे या नहीं, इस पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2 महीने के अंदर 2 लाख शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सरकारी स्कूलों की हालात में होगा सुधार

27 जनवरी को मोतिहारी में पीएम मोदी का कार्यक्रम!

इसके साथ ही संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी रक्सौल से पिपराकोठी तक राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें छपरा से बेतिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन भी शामिल है. इसके साथ ही बेतिया वासियों को भी बाईपास की सौगात दी जाएगी. बेतिया से पटना एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया जाना है, जिससे लोग पटना से बेतिया महज 2.5 घंटे में पहुंच सकेंगे.  आपको बता दें कि बेतिया और रक्सौल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

चंपारण को पीएम मोदी का सौगात

पहले संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथि 13 जनवरी बताई थी, वहीं शनिवार को मीडियाकर्मी से बात करते हुए उन्होंने कार्यक्रम की तारीख 27 जनवरी बताया. वहीं, रविवार को पीसी कर फिलहाल कार्यक्रम को होल्ड पर रखने की बात कही है. बता दें कि पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी का यह चौथा दौरा होगा. वह इससे पहले मोतिहारी के गांधी मैदान मं तीन बार दौरा कर चुके हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है. जहां भाजपा अपने कार्यक्रम में लगी हुई है, वहीं इंडिया गठबंधन में अभी सीट बंटवारे को लेकर ही टकरार देखने को मिल रहा है. जदयू नेता कई बार जल्द से जल्द सीट बंटवारा करने को लेकर कह चुके हैं. बता दें कि जदयू बिहार में 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.

HIGHLIGHTS

  • 27 जनवरी को पीएम का बिहार दौरा!
  • चंपारण वासियों को देंगे सौगात
  • आगामी चुनाव को लेकर तैयारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM Narendra Modi PM modi bihar latest news hindi news update
      
Advertisment