PM मोदी देंगे बिहार को सौगात, 13,480 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट समेत कई ट्रेनों दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल यानी कल बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल यानी कल बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

author-image
Ravi Prashant
New Update
modi nitish kumar

पीएम मोदी बिहार दौरा Photograph: (X)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल यानी कल बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जो बिहार की तरक्की की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

बिहार को मिलेंगी 13,480 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं

Advertisment

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और राष्ट्र को समर्पण करेंगे. साथ ही, बेहतरीन कार्य करने वाली पंचायतों को ‘राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार’ से सम्मानित भी करेंगे. गोपालगंज के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की नींव रखी जाएगी, जिससे राज्य में गैस वितरण की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी.

ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश

बिजली क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री 1,170 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इसके साथ ही 5,030 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत कई विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

कई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी

प्रधानमंत्री सहरसा-मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर-पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अतिरिक्त पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर मार्गों पर भी नई रेल सेवाएं शुरू होंगी. सुपौल-पिपरा, हसनपुर-बिथान रेल लाइनों और छपरा व बगहा में 2-लेन रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा. खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बल

प्रधानमंत्री ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ (DAY-NRLM) के तहत राज्य के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को करीब 930 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रधानमंत्री कुछ लाभार्थियों को घर की चाबियां भी खुद सौंपेंगे.

PM Narendra Modi PM modi PM Modi Bihar Visit
Advertisment