logo-image

पूर्णिया से PM मोदी ने दिया लालू को जवाब, कहा- संविधान बनाने वाले 90% सनातनी

मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए जनसभा को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील की.

Updated on: 16 Apr 2024, 01:41 PM

highlights

  • गया के बाद पीएम मोदी पहुंचे पूर्णिया
  • संतोष कुशवाहा के लिए मांगे वोट
  • विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Purnia:

मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए जनसभा को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील की. वहीं, गया के बाद मोदी पूर्णिया में संतोष कुशवाहा के लिए प्रचार प्रसार करने पहुंचे. 16 अप्रैल को मोदी की बिहार में दो जनसभाएं हैं. संतोष कुशवाहा पिछले दो बार से पूर्णिया से चुनाव जीतते आ रहे हैं. एक तरफ गया में पीएम मोदी जहां मांझी को तीसरी बार हार से बचाने का प्रयास करेंगे तो वहीं तीसरी बार संतोष कुशवाहा के जीत के लिए जनसभा को संबोधित किया. गया के बाद पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पूर्णिया में हवाई जहाज उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election 2024: 'इलेक्टोरल बॉन्ड' के सवाल पर भड़के डिप्टी CM सम्राट चौधरी, कही बड़ी बात

मोदी ने पूर्णिया में कही बड़ी बातें-
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सीमांचल में कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं. 
देश के 4 करोड़ लोगों को PM आवास मिला.
किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे गए

आपके सपने ही मोदी का संकल्प है.
गरीब तक सभी योजनाएं पहुंचाई गई.
हमें बिहार और देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
पूर्णिया और सीमांचल को बहुत आगे लेकर जाना है.

बाबा साहेब के संविधान को नहीं बदल सकते हैं.
इस साल हमें संविधान का 75वां वर्ष मनाना है.
संविधान हमारे आस्था का केंद्र, हमारे लिए पवित्र है.
संविधान बनाने वाले 90% सनातनी है.

आपातकाल में संविधान को तोड़ा मरोड़ा गया.
संविधान ही सामाजिक न्याय कर सकता है.
मोदी ने अगले 5 साल के लिए गारंटी दी है. 
अकेले पूर्णिया में 20 प्रतिशत मखाने की उपज होती है.

मोदी सरकार 3 करोड़ नए पक्के घर बनाएगी.
हम लोग 3 करोड़ नए पक्के घर बनाएंगे
हम लोग गरीबों को मुफ्त इलाज दिलाएंगे.
देश के गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा.

गया में मोदी ने कही बड़ी बातें-

गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने बिहार को केवल दो ही चीजें दी है, एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार. इनके दौर में बिहार में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था. बहन-बेटियों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया था. इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संविधान वाले बयान पर जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि इनका यह राजनीतिक शस्त्र है, जब भी बीजेपी आगे बढ़ती है यह झूठ फैलाते हैं कि संविधान बदल देंगे. पिछले 25-30 साल से इनका यह पुराना रिकॉर्ड है.