पीएम मोदी सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देने की बात करते हैं' - तेजस्वी यादव

मोतिहारी में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला किया. पीएम की रैली के बाद एक बार फिर तेजस्वी यादव ने उन पर जुबानी हमला किया है.

मोतिहारी में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला किया. पीएम की रैली के बाद एक बार फिर तेजस्वी यादव ने उन पर जुबानी हमला किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi and modi

पीएम मोदी सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देने की बात करते हैं'( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे, जहां मंगलवार को मोतिहारी में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला किया. इसके साथ ही तेजस्वी के पीएम को बेड रेस्ट पर पहुंचाने वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार में कोई घूम-घूमकर मुझे 4 जून के बाद बेड रेस्ट पर पहुंचाने की बात कर रहा है. वहीं, पीएम की रैली के बाद एक बार फिर तेजस्वी यादव ने उन पर जुबानी हमला किया है. तेजस्वी ने कहा कि पीएम काम की बात नहीं करते हैं, वो सिर्फ मुझे और आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव को गाली देने के लिए बिहार आते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया

'पीएम सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देने की बात करते हैं'

आगे बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम ने बेड को भी जंगल से जोड़ दिया है. सब लोगों को बेड खाली कर देना चाहिए और कुछ बचा है. पीएम काम की बात नहीं करते हैं, खाली लालू और तेजस्वी को गाली देने आते हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने पीएम से सवाल किया कि वो बताएं कि 10 साल में उन्होंने क्या किया? बीजेपी पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी इस बार साफ हो रही है क्योंकि उसने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, रोजगार और कारखाना निवेश करने के वादों को पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से बिहार के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जनता इस बार इंसाफ करेगी और बीजेपी को बिहार से साफ कर देगी.

सारण हिंसा पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, सारण में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना चुनाव के बाद की है और प्रशासन के लोगों से बात हुई है. प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी की रैली के बाद तेजस्वी ने दिया बयान
  • कहा- 'पीएम सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देने की बात करते हैं'
  • सारण हिंसा पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Bihar News PM modi Tejashwi yadav Modi Tejashwi news
Advertisment