PM Modi Live: 'स्वरोजगार से बहन-बेटियों का समाज में बढ़ जाता है सम्मान', मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ के बाद बोले PM मोदी

PM Modi Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी राज्य को लगातार विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की.

PM Modi Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी राज्य को लगातार विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
pm modi

पीएम मोदी ने बिहार की 75 लाख महिलाओं का दिया तोहफा Photograph: (DD)

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य और केंद्र सरकार राज्य को लगातार विकास परियोजनाओं की सौगात दे रही है. इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी राज्य में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च की. इसके साथ ही पीएम मोदी इस योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी. पहली किस्त के रूप में लाभार्थी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंचें हैं. पीएम मोदी इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

Advertisment
  • Sep 26, 2025 11:51 IST

    स्वरोजगार से बहन-बेटियों का समाज में बढ़ जाता है सम्मान- पीएम मोदी

    PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि, मैं सोच रहा था कि आज वाकई बिहार की बहन बेटियों के लिए कितना बड़ा कदम नीतीश जी की सरकार ने उठाया. पीएम ने कहा कि जब कोई बहन या बेटी रोजगार करती है स्वरोजगार करती है तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं समाज में उसका सम्मान और बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमने 11 साल पहले जनधन योजना का संकल्प अगर हमने न लिया होता तो अगर देश ने जनधन योजना के तहत बहनों बेटियों के 30 करोड़ से  ज्यादा खाते न खुलवाए होते तो, इन बैंक खातों को आपके मोबाइल और आधार से ना जोड़ा होता तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके बैंक खातों में भेज पाते. ये हो ही नहीं सकता था. पहले तो एक प्रधानमंत्री कहते भी थे कि दिल्ली से एक रुपये भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचता था. 85 पैसे कोई और मार लेता था.



  • Sep 26, 2025 11:44 IST

    बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहुंचे 10-10 हजार रुपये

    PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति की खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला. पीएम मोदी ने कहा कि आप सबका आशीर्वाद हम सबके लिए बहुत बड़ी शक्ति है. पीएम मोदी ने कहा कि, आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है. अब तक 75 लाख बहनें इससे जुड़ चुकी हैं. इन सभी बहनों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं.



  • Sep 26, 2025 11:32 IST

    हिला सशक्तिकरण में जोर दिया गया- सीएम नीतीश कुमार

    Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 3 अक्टूबर के बाद लगभग प्रत्येक सप्ताह में राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया पहले बहुत बुरा हाल था. 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं और राज्य में कानून का राज है.  सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. चाहे शिक्षा हो स्वास्थ्य हो, सभी काम हो रहे हैं शुरू से ही महिला सशक्तिकरण में जोर दिया गया.



  • Sep 26, 2025 11:29 IST

    राज्य की 75 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

    Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख से ज्यादा महिलाओं को दस हजार रुपये की सहायता राशि भेजने का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. इस योजना का फायदा ये होगा कि राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को मिलेगा. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें आगे दो लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. इस योजना के तहत शेष महिलाओं को लाभ देने के लिए अभी से ही तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. अगली तिथि तीन अक्टूबर निर्धारित की गई है.



  • Sep 26, 2025 11:17 IST

    1.06 करोड़ महिलाओं ने किया आवेदन

    Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live:सम्राट चौधरी ने कहा कि ये एक मात्र राशि वितरण नहीं है, बल्कि महिलाओं को उनके सपने पूरा करने का एक सशस्त्र साधन है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर सकेंगी और परिवार की आमदनी बढ़ा पाएंगी और जीवन स्तर में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 7.5 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक एक करोड़ 6 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है. जिससे उसमें से लगभग 75 लाख महिलाओं के खातों में पीएम मोदी डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे.



  • Sep 26, 2025 11:11 IST

    दो लाख रुपये तक की मिलेगी अतिरिक्त सहायता

    Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार की महिला शक्ति के सम्मान और उनकी आर्थिक आजादी की दिशा में उठाया गया कदम है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकता अनुसार दी जाएगी.



  • Sep 26, 2025 11:06 IST

    बिहार में आज से शुरू होगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना

    Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की महिलाओं को सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भी भेजेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे हैं.



PM modi Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Bihar Elections 2025 bihar-elections Bihar Assembly elections 2025 Nitish Kumar CM Nitish Kumar
Advertisment