4 फरवरी को बिहार के इस जिले में आ रहे हैं PM Modi, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को पूर्वी चंपारण के सेमरा के पास वनसप्ति स्थान के पास आयोजित कार्यक्रम में छह हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने दी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
PM Modi visit In Bihar

बिहार आ रहे हैं PM Modi( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand )

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को पूर्वी चंपारण के सेमरा के पास वनसप्ति स्थान के पास आयोजित कार्यक्रम में छह हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने बताया कि, ''प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है. चार फरवरी को प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर दिन के एक बजे पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री आईओसीएल के मोतिहारी टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'राम' को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कहा- राम को लाने से पहले...

आपको बता दें कि मुख्य रूप से मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा चैलाहा, सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल और बेतिया स्थित छावनी में एनएच पर बने आरओबी का उद्घाटन करेंगे. साथ ही रक्सौल और बेतिया अमृत भारत रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे.

बेतिया-पटना फोरलेन का कार्यारंभ करेंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही बेतिया से पटना तक बनने वाले चार लेन नये एनएच के कार्य का उद्घाटन करेंगे. सांसद ने कहा कि, ''उद्घाटन के बाद दस करोड़ लीटर डीजल और पेट्रोल नेपाल के अमलेखगंज भेजा जाएगा.'' आगे बताया कि, ''इस टर्मिनल से हवाई जहाज में लगने वाला ईंधन भी नेपाल भेजा जा सकेगा.'' वहीं सांसद ने आगे कहा कि, ''यहां आने वाले समय में 24 हजार सिलेंडर बनाने की योजना है. इसके लिए 20 एकड़ भूमि की मांग की गई है. राशि बिहार सरकार को उपलब्ध कराई गई है. भूमि उपलब्ध होने के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा.''

साथ ही आपको बता दें कि रक्सौल एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार ने 2017 में जमीन अधिग्रहण के लिए 250 करोड़ रुपये दिए थे और 131 एकड़ जमीन मिलने के बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. सांसद ने कहा कि, ''पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. आसपास के इलाकों में किसानों ने कार्यक्रम के लिए खेत उपलब्ध करा दिया है. खेतों को समतल करने के साथ कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है.'' वहीं बता दें कि इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद बबलू गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, अशोक पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.

HIGHLIGHTS

  • 4 फरवरी को बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी 
  • 6 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
  • पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने दी है

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News bihar politics news Latest News of Bihar Politics 2024 Lok Sabha elections Lok Sabha Elections Patna Breaking News hindi news JP Nadda Bihar tour Pm Modi On News Nation Lok Sabha Elections 2024 PM Modi visit In Bihar PM modi
      
Advertisment