PM Modi On Nitish Kumar statement: नीतीश के बयान पर भड़के पीएम मोदी, कहा- 'शर्म खो चुके हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री के इस बयान को सुनने के बाद बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी लोग हैरान हैं.
नीतीश के बयान पर भड़के पीएम मोदी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
PM Modi On Nitish Kumar statement: बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री के इस बयान को सुनने के बाद बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी लोग हैरान हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के इस शर्मनाक बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. बता दें कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार सहित विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी अपने निशाने पर लिया है. मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ''विधानसभा के अंदर अलायंस के नेता ने माताओं-बहनों के पास ऐसी भद्दी भाषा में बातें की, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती...उन्हें ऐसी बातें कहने पर शर्म भी नहीं आई.''
Advertisment
आपको बता दें कि, आगे पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए आगे ये भी कहा कि, ''इंडी अलांयस (इंडिया गठबंधन) के एक भी नेता ने अभी तक उनके इस अभद्र बयान पर निंदा नहीं की है. कितने नीचे गिरे हुये हैं ये लोग. ऐसे लोगों कि वजह से भारत की छवि दुनिया में खराब हो रही है.''
वहीं आपको बता दें कि मंगलवार (7 नवंबर) को नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए सदन में कहा था कि, ''एक शिक्षित महिला अपने पति को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान कैसे रोक सकती है.'' इसी को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है.
भाजपा से लेकर महिला आयोग तक ने की बयान की कड़ी निंदा
आपको बता दें कि, सीएम नीतीश के इस बयान के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. बीजेपी ने नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि, ''इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल माफी मांगने की मांग करती हूं. उन्हें सार्वजनिक रूप से ऐसे शब्द का इस्तेमाल करने पर शर्म आनी चाहिए.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के इस अमर्यादित बयान पर लगातार हो रहे विरोध के बीच अब नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि, ''मेरे कहे शब्दों से अगर किसी को तकलीफ हुई है तो अपनी बात मैं वापस लेता हूं. मैं अपनी निंदा करता हूं और खेद प्रकट करता हूं... आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं इसके लिए न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, बल्कि मैं दुख भी प्रकट कर रहा हूं. मैं अपने सारे शब्द को वापस लेता हूं.''