/newsnation/media/media_files/2025/10/24/pm-modi-bihar-visit-live-today-amid-bihar-elections-2025-karpuri-thakur-news-in-hindi-2025-10-24-14-40-38.png)
PM Modi Bihar Visit
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये बिहार दौरा अहम है. पीएम मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में जननायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इसके बाद गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद यहां एक जनसभा को संबोधित किया.
इसके बाद पीएम मोदी बेगूसराय पहुंचे. यहां पीएम के मंच पर लाइट का इंतजाम नहीं हुआ था. मंच पर अंधेरा होने की वजह से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लाइट वाले स्टेज पर जल्दी से स्टेज पर लाइट दो.
- Oct 24, 2025 15:01 IST
‘हमने बरौनी रिफाइनरी में जान डाली’ पीएम मोदी की बड़ी बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी को जंगलराज वालों ने अपने हाल पर छोड़ दिया. उसमें हमने जान डाला है. प्लास्टिक उद्योग को इससे बल मिलेगा. छोटे उद्योग लगेंगे. बेगूसराय टेक्सटाइल हब बनता जा रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आ रही है. अच्छी बिजली की सप्लाई ने उद्योगों को नई ताकत दी है.
- Oct 24, 2025 14:37 IST
बेगूसराय में पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है. नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है. आपका यही विश्वास विकास को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है.
#WATCH बेगुसराय, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है। नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है। आपका यही विश्वास विकास को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है।" pic.twitter.com/NVtt05tyHX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025 - Oct 24, 2025 14:36 IST
पीएम मोदी ने छठ व्रतियों को दिया सूप और फल
जनसभा को संबोधित करने से पहले बेगूसराय में पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ व्रतियों को सूप और फल देकर, उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम के विशाल जनमानस को मैं प्रमाण करता हूं. छठी मैय्या की जब बात आती है तो शारदा सिन्हा की याद आती है. ये जनसभा नहीं है बल्कि नए संकल्पों का मेला है. इसलिए एक बार फिर से एनडीए सरकार. आपका एनडीए के लिए यही प्यारा और विश्वास है, जो बिहार को अब विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है.
- Oct 24, 2025 14:16 IST
पीएम मोदी को मखाने की हार पहनाई
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi felicitated with a special garland made out of 'Makhanas' during the public meeting in Begusarai, Bihar.
— ANI (@ANI) October 24, 2025
He will address the gathering shortly pic.twitter.com/ZvyP8baoaW - Oct 24, 2025 14:11 IST
बेगूसराय में पीएम मोदी का संबोधन शुरू
बेगूसराय में पीएम मोदी का संबोधन शुरू
- Oct 24, 2025 13:12 IST
'बिहार अब रुकने वाला नहीं है'
पीएम मोदी ने मंच से कहा कि बिहार अब रुकने वाला नहीं है. एनडीए कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील कि कि आप ऐसे ही एकजुट रहिए. बूथ-बूथपर हर कार्यकर्ता को एकजुट रहकर काम करना है. भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और रालोमो सभी दल इस मंच पर है, जिसका भी उम्मीदवार मैदान में हैं, हमें उसे जिताना है. हमें पक्का करना है कि छह और 11 नवंबर को भाजपा और एनडीए का हर सदस्य छह और 11 नवंबर को बूथ पर रहे. पहले मतदान करना है फिर जलपान करना है.
- Oct 24, 2025 13:04 IST
PM ने कहा- आज बिहार में हर जगह विकास है
#WATCH समस्तीपुर, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज बिहार को ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास का कोई न कोई काम नहीं हो रहा हो...कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा-NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है।" pic.twitter.com/LmSIY1UCCU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025 - Oct 24, 2025 12:59 IST
लोगों को लालटेन नहीं चाहिए
PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने लोगों से मोबाइल की फ्लैश ऑन करने के लिए कहा, लोगों ने जब ऐसा किया तो पीएम मोदी ने पूछा कि इतनी रोशनी के बाद भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या. दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को अब लालटेन की जरूरत नहीं है. लोगों को अब लालटेन नहीं चाहिए.
- Oct 24, 2025 12:54 IST
'जननायक कर्पूरी ठाकुर को एनडीए सरकार प्रेरणापुंज मानती है'
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है. गरीबों की सेवा में हम लोग जुटे हुए हैं. गरीबों को पक्का घर देना, मुफ्त इलाज की सुविधा देना. मुफ्त आनाज देना, नल का जल और शौचालय देना क्या गरीबों की सेवा नहीं है. कर्पूरी ठाकुर की विचारधार को एनडीए सरकार ने सुशासन का आधार बनाया है. गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए हम लोग काम कर रहे हैं.
- Oct 24, 2025 12:38 IST
लालू परिवार पर पीएम मोदी ने हमला बोला
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्होंने क्या ही किया है? यह तो मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है. हजारों करोड़ों के घोटालों के मामले में ये लोग जमानत पर चल रहे हैं. इन लोगों ने तो जननायक की उपाधि भी चोरी कर ली. बिहार के लोग इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिहार के भविष्य के साथ इन्होंने खिलवाड़ किया है. विकास के लिए हमारी एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है.
- Oct 24, 2025 12:33 IST
फिर एक बार एनडीए सरकार
#WATCH समस्तीपुर, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार... जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार..." pic.twitter.com/ydJmxJ8O9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025 - Oct 24, 2025 12:31 IST
पीएम मोदी बोले- जंगलराज को बिहार दूर रखेगा
पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में लोगों को नमन करके अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने इसके बाद एनडीए सरकार के नारे लगाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि जंगलराज को बिहार दूर रखेगा. त्योहार के मौसम में इतनी बड़ी तादात में आपका लोगों का आना हमारे लिए बहुत बड़ी शक्ति है. मैं इसके लिए आप सभी को नमन करता हूं. आप लोग इस वक्त जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं. इस बार आपके मूड ने साबित कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब आएगी एनडीए सरकार.
- Oct 24, 2025 12:21 IST
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू
- Oct 24, 2025 12:19 IST
मंच पर पीएम मोदी
#WATCH समस्तीपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर में आयोजित एक रैली में पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/L5GAjzEKFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025 - Oct 24, 2025 11:44 IST
PM मोदी ने किया ट्वीट
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।… - Oct 24, 2025 11:43 IST
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | PM Narendra Modi pays tribute to Bharat Ratna Karpoori Thakur in Samastipur, Bihar. He also meets and interacts with the family members of Karpoori Thakur
— ANI (@ANI) October 24, 2025
CM Nitish Kumar is also present.
(Source: DD) pic.twitter.com/Cb67lOGVJQ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us