PM Modi Bihar Visit: बेगूसराय में पीएम मोदी ने गिनाई एनडीए सरकार की उपलब्धियां, कहा- बिहार अब विकास के नए दौर में जा रहा है

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी बिहार चुनाव से पहले बिहार में हैं. उन्होंने कर्पूरी ग्राम से अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी के बिहार दौरे से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी बिहार चुनाव से पहले बिहार में हैं. उन्होंने कर्पूरी ग्राम से अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी के बिहार दौरे से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
PM Modi Bihar Visit Live today amid Bihar Elections 2025 Karpuri Thakur News in hindi

PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये बिहार दौरा अहम है. पीएम मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में जननायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इसके बाद गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद यहां एक जनसभा को संबोधित किया. 

Advertisment

इसके बाद पीएम मोदी बेगूसराय पहुंचे. यहां पीएम के मंच पर लाइट का इंतजाम नहीं हुआ था. मंच पर अंधेरा होने की वजह से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लाइट वाले स्टेज पर जल्दी से स्टेज पर लाइट दो.

  • Oct 24, 2025 15:01 IST

    ‘हमने बरौनी रिफाइनरी में जान डाली’ पीएम मोदी की बड़ी बात

     

    प्रधानमंत्री ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी को जंगलराज वालों ने अपने हाल पर छोड़ दिया. उसमें हमने जान डाला है. प्लास्टिक उद्योग को इससे बल मिलेगा. छोटे उद्योग लगेंगे. बेगूसराय टेक्सटाइल हब बनता जा रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आ रही है. अच्छी बिजली की सप्लाई ने उद्योगों को नई ताकत दी है.

     



  • Oct 24, 2025 14:37 IST

    बेगूसराय में पीएम मोदी का संबोधन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है. नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है. आपका यही विश्वास विकास को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है.



  • Oct 24, 2025 14:36 IST

    पीएम मोदी ने छठ व्रतियों को दिया सूप और फल

     

    जनसभा को संबोधित करने से पहले बेगूसराय में पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ व्रतियों को सूप और फल देकर, उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम के विशाल जनमानस को मैं प्रमाण करता हूं. छठी मैय्या की जब बात आती है तो शारदा सिन्हा की याद आती है. ये जनसभा नहीं है बल्कि नए संकल्पों का मेला है. इसलिए एक बार फिर से एनडीए सरकार. आपका एनडीए के लिए यही प्यारा और विश्वास है, जो बिहार को अब विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है.

     



  • Oct 24, 2025 14:16 IST

    पीएम मोदी को मखाने की हार पहनाई



  • Oct 24, 2025 14:11 IST

    बेगूसराय में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

    बेगूसराय में पीएम मोदी का संबोधन शुरू



  • Oct 24, 2025 13:12 IST

    'बिहार अब रुकने वाला नहीं है'

     

    पीएम मोदी ने मंच से कहा कि बिहार अब रुकने वाला नहीं है. एनडीए कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील कि कि आप ऐसे ही एकजुट रहिए. बूथ-बूथपर हर कार्यकर्ता को एकजुट रहकर काम करना है. भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और रालोमो सभी दल इस मंच पर है, जिसका भी उम्मीदवार मैदान में हैं, हमें उसे जिताना है. हमें पक्का करना है कि छह और 11 नवंबर को भाजपा और एनडीए का हर सदस्य छह और 11 नवंबर को बूथ पर रहे. पहले मतदान करना है फिर जलपान करना है. 

     



  • Oct 24, 2025 13:04 IST

    PM ने कहा- आज बिहार में हर जगह विकास है



  • Oct 24, 2025 12:59 IST

    लोगों को लालटेन नहीं चाहिए

    PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने लोगों से मोबाइल की फ्लैश ऑन करने के लिए कहा, लोगों ने जब ऐसा किया तो पीएम मोदी ने पूछा कि इतनी रोशनी के बाद भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या. दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को अब लालटेन की जरूरत नहीं है. लोगों को अब लालटेन नहीं चाहिए. 

     

     

     



  • Oct 24, 2025 12:54 IST

    'जननायक कर्पूरी ठाकुर को एनडीए सरकार प्रेरणापुंज मानती है'

     

    पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है. गरीबों की सेवा में हम लोग जुटे हुए हैं. गरीबों को पक्का घर देना, मुफ्त इलाज की सुविधा देना. मुफ्त आनाज देना, नल का जल और शौचालय देना क्या गरीबों की सेवा नहीं है. कर्पूरी ठाकुर की विचारधार को एनडीए सरकार ने सुशासन का आधार बनाया है. गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. 

     



  • Oct 24, 2025 12:38 IST

    लालू परिवार पर पीएम मोदी ने हमला बोला 

     

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्होंने क्या ही किया है? यह तो मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है. हजारों करोड़ों के घोटालों के मामले में ये लोग जमानत पर चल रहे हैं. इन लोगों ने तो जननायक की उपाधि भी चोरी कर ली. बिहार के लोग इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिहार के भविष्य के साथ इन्होंने खिलवाड़ किया है. विकास के लिए हमारी एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है. 

     



  • Oct 24, 2025 12:33 IST

    फिर एक बार एनडीए सरकार



  • Oct 24, 2025 12:31 IST

    पीएम मोदी बोले- जंगलराज को बिहार दूर रखेगा 

     

    पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में लोगों को नमन करके अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने इसके बाद एनडीए सरकार के नारे लगाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि जंगलराज को बिहार दूर रखेगा. त्योहार के मौसम में इतनी बड़ी तादात में आपका लोगों का आना हमारे लिए बहुत बड़ी शक्ति है. मैं इसके लिए आप सभी को नमन करता हूं. आप लोग इस वक्त जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं. इस बार आपके मूड ने साबित कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब आएगी एनडीए सरकार. 

     

     



  • Oct 24, 2025 12:21 IST

    प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू

    प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू



  • Oct 24, 2025 12:19 IST

    मंच पर पीएम मोदी



  • Oct 24, 2025 11:44 IST

    PM मोदी ने किया ट्वीट



  • Oct 24, 2025 11:43 IST

    पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की.



Bihar Elections 2025 pm modi bihar visit live PM Modi Bihar Visit
Advertisment