Bihar: मोदी सरकार की कैबिनेट में होने वाली है बिहार के इस नेता की एंट्री, अब तक हैं प्रदेश से 8 मंत्री

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जदयू नेता ललन सिंह और गिरिराज सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में पीएम मोदी के साथ 9 जून को शपथ ली थी.

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जदयू नेता ललन सिंह और गिरिराज सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में पीएम मोदी के साथ 9 जून को शपथ ली थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
PM Modi cabinet bihar

PM Modi Photograph: (Social)

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अब उनके तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने को है. इस दौरान मोदी कैबिनेट में बिहार से कुल आठ नेताओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई. वहीं अब खबर है कि जल्द होने वाले कैबिनेट विस्तार में बिहार से एक और बड़े चेहरे को मंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisment

इन नेताओं ने ली थी मंत्री पद की शपथ

प्रधानमंत्री मोदी के साथ 9 जून को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जदयू नेता ललन सिंह और गिरिराज सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. इनके अलावा रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, राज भूषण निषाद और सतीश चंद्र दुबे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था. ये सभी नेता एनडीए के घटक दलों से आते हैं और केंद्र सरकार में बिहार की मजबूत उपस्थिति को दर्शाते हैं.

इनकी हो सकती है वापसी

सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनाए जाने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे भाजपा की रणनीति है कि साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कुशवाहा समाज को साधा जाए. बिहार में कुशवाहा समुदाय की जनसंख्या अच्छी खासी है और भाजपा उन्हें प्रतिनिधित्व देकर राजनीतिक संदेश देना चाहती है.

पहले भी रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री

उपेंद्र कुशवाहा पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 2014 से 2018 तक उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में काम किया था. हालांकि 2018 में उन्होंने इस्तीफा देकर एनडीए से नाता तोड़ लिया था. अब एक बार फिर से उनकी वापसी तय मानी जा रही है. माना जा रहा है कि भाजपा और एनडीए के लिए यह फैसला आगामी चुनावों में फायदेमंद साबित हो सकता है.

राजनीतिक हलकों सियासी हलचल तेज

बिहार से नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अब तक आठ नेताओं को जगह मिली है और अब उपेंद्र कुशवाहा की वापसी से बिहार में एनडीए की सियासी ताकत और जातीय समीकरण और मजबूत हो सकते हैं. कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और सबकी निगाहें इस संभावित बदलाव पर टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: गोपाल खेमका की तरह ही सात साल पहले बेटे की हुई थी हत्या, बाइकसवारों ने चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

Bihar News Bihar Patna bihar cabinet PM Modi cabinet state news state News in Hindi
      
Advertisment