Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा के पास तैयार है प्लान 'B', आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

आज दोपहर 2:30 बजे उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि कुशवाहा बड़ा ऐलान कर सकते हैं. JDU से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति बदल गई है.

आज दोपहर 2:30 बजे उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि कुशवाहा बड़ा ऐलान कर सकते हैं. JDU से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति बदल गई है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज दोपहर 2:30 बजे उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि कुशवाहा बड़ा ऐलान कर सकते हैं. JDU से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति बदल गई है. मुलाकातों का दौर शुरू हो चुका है. कह सकते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा का प्लान 'B' पहले से ही तैयार है. जेडीयू से नाराजगी उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी के नजदीक ले आई. नीतीश से बगावत के बाद उपेंद्र कुशवाहा का प्रेम बीजेपी पर बरस रहा है और इस प्रेम का संयोग देखिए कि बीजेपी भी पूरा साथ दे रही है. यानि उपेंद्र कुशवाहा के पास राजनीति का प्लान 'B' तैयार है. प्लान 'B' यानी बीजेपी से प्रेम. प्लान 'B' यानी BJP का साथ. प्लान 'B' यानी पीएम की प्रशंसा और प्लान 'B' यानी उपेंद्र कुशवाहा की तमाम सियासी उम्मीदें. तभी तो जेडीयू से अलग होने के 24 घंटे के अंदर उपेंद्र कुशवाहा का प्रेम झलक रहा है और बीजेपी को भी उपेंद्र कुशवाहा अब अच्छे लगने लगे हैं.

Advertisment

जिस भरोसे के साथ उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में गये थे वो भरोसा टूटने लगा और यहीं से वो नाराज रहने लगे. यहीं से कुशवाहा ने अपना प्लान 'B' तैयार किया. नई पार्टी बनाने का. पुराने साथियों को साधने का. जिन दलों से छूट गये उनके साथ जाने का और कयासों के बीच कुशवाहा के ये सारा प्लान बीजेपी के ही इर्द-गिर्द घुमता दिखाई दिया. नीतीश को भी ये एहसास हो चुका था कि कुशवाहा मिजाज बदलेंगे.

पीएम मोदी के लिए प्रेम

कल तक नीतीश के साथ-साथ पीएम पर हमलावर रहे कुशवाहा को अब लगने लगा है कि पीएम मोदी को विपक्ष से कोई चुनौती नहीं मिलने वाली है. कुशवाहा को लेकर अब बीजेपी कह रही है कि कुशवाहा जैसा कर्मठ नेता नहीं देखा. यानि 23 में ही उपेंद्र कुशवाहा 24 और 25 की तस्वीर दिखा रहे हैं और कुशवाहा के प्लान 'B' में बिहार की सियासत में कई और रंग दिखाये तो कोई हैरत नहीं.

यह भी पढ़ें : बिहार में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद

HIGHLIGHTS

  • कल बीजेपी से  मुलाकात के बाद कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • आज दोपहर 2:30 बजे उपेंद्र कुशवाहा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • आज उपेंद्र कुशवाहा कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar BJP JDU Upendra Kushwaha Bihar politicsal News
Advertisment