/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/29/prashant-kishor-21.jpg)
पीके ने तेजस्वी की पढ़ाई तो नीतीश की उम्र पर कसा तंज( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राजनीति के चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. प्रशांत किशोर को पीके के नाम से भी जाना जाता है. पीके जनसुराज पार्टी के सूत्रधार भी हैं.
पीके ने तेजस्वी की पढ़ाई तो नीतीश की उम्र पर कसा तंज( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजनीति के चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. प्रशांत किशोर को पीके के नाम से भी जाना जाता है. पीके जनसुराज पार्टी के सूत्रधार भी हैं. प्रशांत किशोर अकसर एनडीए और इंडिया गठबंधन पर जुबानी हमला करते रहते हैं. एक बार फिर पीके ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. दरअसल, तेजस्वी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिहार में पीके चलने वाले नहीं है. जिसका जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी को इस बार बिहार में पढ़ा-लिखा मिल गया है, इसलिए उन्हें डर लग रहा है.
पीके ने तेजस्वी की पढ़ाई तो नीतीश की उम्र पर कसा तंज
वहीं, बुधवार को समस्तीपुर के कल्याण में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इन नेताओं से अपेक्षा ना करें. तेजस्वी जैसे लोग चाहते हैं कि समाज में लोग एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहें क्योंकि समाज पिछड़ा रहेगा तभी 9वीं पास आदमी को लोग अपना नेता मानेंगे. पीके ने तेजस्वी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जुबानी हमला बोला और कहा कि आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते हुए सुना है? उनके लिए तो चर्चा का विषय है कि आज धरती का नाश होने वाला है. लोग मोबाइल का उपयोग करने से पागल हो रहे हैं. इतना ही नहीं नीतीश की उम्र पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि नीतीश कुमार को ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है.
1 जून को सातवें चरण का मतदान
बता दें कि 1 जून को देश के साथ ही बिहार में आखिरी चरण का मतदान होना है. बिहार में 7वें चरण का मतदान कुल 8 सीटों पर होने वाला है, जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, बक्सर, सासाराम और आरा शामिल है.
HIGHLIGHTS
Source : News State Bihar Jharkhand