logo-image

Bihar Election 2020: जानें पीरपैंती विधानसभा सीट के बारे में, क्या इस बार NDA की होगी वापसी

पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर जिले के अंदर आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के रामविलास ने जीत दर्ज की थी.

Updated on: 07 Nov 2020, 12:06 PM

पीरपैंती:

पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर जिले के अंदर आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के रामविलास ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के अमन कुमार को पटखनी दी थी. कांग्रेस को 1980 के बाद से यहां पर जीत नसीब नहीं हुई है. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 303964 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 162242 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 141715 है. पिछले चुनाव में कुल 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

ये है लोगों की समस्या

झारखंड की सीमा पर जिले का पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है. इसका असर क्षेत्र के विकास पर भी दिख रहा है. क्षेत्र की अधिकांश सड़कें चलने लायक नहीं रह गई हैं. जाम, बिजली और पेयजल की गंभीर समस्या है. अपराध यहां की सबसे बड़ी समस्या है. पिछले दो-तीन साल में यह क्षेत्र अपराध जोन बन गया है. आए दिन हत्या की घटनाएं होती रहती हैं. कई चर्चित घटनाओं के कारण यह इलाका सुर्खियों में रहता है. यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. विकास के जो सपने दिखाए गए थे वह पूरी तरह यहां साकार नहीं हो पाए हैं.