उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

Bhagalpur Bridge Collapse: पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, न्यायिक जांच कराने की मांग

पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर की ओर ये याचिका दायर की गई है. इस मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के इंजीनियर 7 घंटे पहले ही मौके से फरार हो गए थे.

पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर की ओर ये याचिका दायर की गई है. इस मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के इंजीनियर 7 घंटे पहले ही मौके से फरार हो गए थे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
highcourt

Patna High Court( Photo Credit : फाइल फोटो )

भागलपुर के पास अगवानी घाट पर गंगा नदी के ऊपर बन रहे पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है. लगातार विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है. वहीं, अब इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर की ओर ये याचिका दायर की गई है. इस मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के इंजीनियर 7 घंटे पहले ही मौके से फरार हो गए थे.  

Advertisment

7 घंटे पहले ही भाग गए थे इंजीनियर 

मिली जानकरी के अनुसार ये बताया जा रह है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के इंजीनियर को इस बात का पता चला गया था कि अब पुल गिरने वाला है. इसलिए वो 7 घंटे पहले ही प्लांट में ताला लगाकर फरार हो गए. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि 7 दिन पहले ही पुल में दरार आ गई थी. जिसकी जांच के लिए इंजीनियर की टीम को बुलाया गया था. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: उत्पाद विभाग की टीम को तस्करों ने फिर बनाया निशाना, 7 पुलिसकर्मी घायल

दायर की गई याचिका में क्या कहा गया 

आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि इस मामले की न्यायिक जांच हो. निर्माण कंपनी ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया था इसलिए पुल दुबारा गिर गया. मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराये जाने की मांग की गई है. वहीं, निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने  और दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है. 

HIGHLIGHTS

  • पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका की गई दायर 
  • इंजीनियर 7 घंटे पहले ही मौके से हो गए थे फरार 
  •  निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई
  • मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराये जाने की मांग
  • निर्माण कंपनी ने घटिया निर्माण सामग्री का किया था इस्तेमाल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna High Court bridge collapse Bhagalpur Bridge Collapse Bhagalpur Bridge
      
Advertisment