शेल्‍टर होम कांड के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में हुई शर्मनाक घटना

पीएमओ से पत्र मिलने के बाद सेंट्रल जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
शेल्‍टर होम कांड के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में हुई शर्मनाक घटना

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बिहार के मुजफ्फरपुर में चर्चित शेल्‍टर होम कांड के बाद शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला बंदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र भेजकर जेल के पदाधिकारियों पर महिला बंदियों के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से पत्र मिलने की पुष्‍टि की है. पीएमओ से पत्र मिलने के बाद सेंट्रल जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

Advertisment

जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया, "एक परिवाद प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुआ है. जेल में बंद महिला कैदी ने यह परिवाद भेजा है, जिसमें कारा (Jail) पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम डीपीओ आईसीडीएस की अध्यक्षता में गठित की गई है. टीम की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

घोष ने बताया, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्‍यम से पत्र प्राप्‍त हुआ है. आगे यदि कुछ जांच में निकलकर आएगा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Source : Rajnish Sinha

Physical Abusement Muzaffarpur Central Jail lady prisoners Bihar Muzaffarpur Shelter Home Case
      
Advertisment