जानिये लालू के मंत्री बेटे के साथ शार्पशूटर की ये फोटो क्यों हो रही है वायरल?

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पत्रकार राजदेव हत्याकांड के फरार आरोपी मो. कैफ उर्फ़ बंटी के साथ खिचवाए फोटो का फेसबुक पर वायरल होने को लेकर इन दिनों विवादों में हैं।

author-image
sankalp thakur
New Update
जानिये लालू के मंत्री बेटे के साथ शार्पशूटर की ये फोटो क्यों हो रही है वायरल?

फाइल फोटो

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पत्रकार राजदेव हत्याकांड के फरार आरोपी मो. कैफ उर्फ़ बंटी के साथ खिचवाए फोटो का फेसबुक पर वायरल होने को लेकर इन दिनों विवादों में है। यह फोटो कैफ ने अपने फेसबुक वॉल पर 18 अगस्त पोस्ट की थी। हालांकि इस मामले में सफाई देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनके साथ हजारों लोग तस्वीर खिंचवाते हैं और वे हर किसी को नहीं पहचानते। तेज प्रताप ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया। 

Advertisment

गौरतलब है कि मो. कैफ उर्फ बंटी का नाम पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आया था। इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुए शूटरों ने बंटी का नाम लिया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बीते 9 मई को हुई पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी ।

पिछले दिनों भागलपुर जेल से रिहाई के बाद शहाबुद्दीन के काफिले में भी कथित तौर पर मो कैफ देखा गया था पर उसके बाद से वो फरार है।

Source : News Nation Bureau

Viral Mohammad Shahabuddin sharpshooter Photo tej pratap Bihar Minister Rajdev Ranjan and criminal sheeter
      
Advertisment