/newsnation/media/media_files/2025/10/30/bihar-election-2025-10-30-15-51-13.jpg)
Bihar election Photograph: (social media)
बिहार में चुनावी माहौल गरमा चुका है. असली थ्रिल राजस्थान के मशहूर फलोदी सट्टा बाजार में है. यहां भाव ऐसे बदल रहे हैं, जैसे पटना की सड़कों पर ट्रैफिक लाइट कभी लाल, तो कभी हरा. फिलहाल NDA के लिए हरी बत्ती जल रही है. सट्टा बाजार में एनडीए को अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है. लोग एनडीए पर अधिक दांव लगा रहे हैं.
क्या कहता है सट्टा बाजार?
ताजा अनुमान के अनुसार, NDA की सरकार बनने के चांस सबसे अधिक हैं. अगर आपने NDA पर एक हजार का दांव लगाया है तो हो सकता है कि आपको रिटर्न में 2000 रुपये तक मिल सकते हैं. मतलब, सट्टेबाजों के हिसाब से NDA की जीत सुनिश्चित है.
सीटों का क्या है अनुमान?
NDA को 128 से 132 सीटें मिलने का अनुमान है. यह ग्राफ 135-138 तक भी जा सकती है.
महागठबंधन: 97 से 100 सीटों तक सीमित रहेगी. साफ है महागठबंधन का ग्राफ तेजी से गिर रहा है.
सीएम की कुर्सी किसके पास
सीएम की कुर्सी को लेकर नीतीश कुमार के भाव 40-45 पैसे पर टिके हैं. सट्टा बाजार में नीतीश का नाम सबसे ‘स्थाई' और ‘हॉट' है. NDA में इस समय कोई चेहरा सामने नहीं दिख रहा है. सीएम पद के लिए वास्तविक प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं देखा जा रहा. यानी गठबंधन में नेतृत्व को लेकर तस्वीर लगभग साफ है और नीतीश कुमार ही पहली पसंद माने जा रहे हैं. चुनाव दो चरणों यानि 6 और 11 नवंबर तय की जा चुका है. जिसके कारण बिहार में प्रचार अब तेजी पकड़ चुका है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर जनता के बीच पहुंच रही हैं और प्रचार अभियान दिन रात चलाए जा रहे हैं. जाहिर है इसका असर फलौदी बाजार पर भी दिखाई दे रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us