बिहार में तेल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी किए. पेट्रोल के दामों में 0.17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 0.17 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. प्रतिदिन तेल की नई कीमतें सरकारी तेल कंपनियों के वेबसाइट पर सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते है. इसके बाद बाजार में नए दामों के साथ तेल की बिक्री शुरू होती है. वहीं तेल के दाम SMS के जरिए जानने के लिए आप अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करें. इसके बाद आपको वर्तमान दिन के तेल का भाव पता चलता है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट
राजधानी पटना में आज पेट्रोल 107.48 रुपए और डीजल 94.26 प्रति लीटर बिक रहा है. इसके साथ राज्य के अन्य जिलों में भी कमी दर्ज की गई है. जिसके बाद भागलपुर में पेट्रोल 108.28 रुपए प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर में 108.06 रुपए, पूर्णिया में 108.98 रुपए प्रति लीटर, गया में 108.29 रुपए प्रति लीटर के भाव में मिल रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो भागलपुर में डीजल 94.99 रुपए प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर में 94.78 रुपए प्रति लीटर, पूर्णिया में 95.64 प्रति लीटर, गया में 95.01 रुपए प्रति लीटर है.
बिहार के अलग-अलग शहरों में 17 जुलाई 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
अररिया 109.06 95.71
अरवल 107.88 94.63
औरंगाबाद 108.90 95.59
बांका 108.38 95.08
बेगूसराय 107.05 93.83
भागलपुर 108.28 94.99
भोजपुर 107.89 94.65
बक्सर 108.75 95.45
दरभंगा 107.83 94.57
पू. चंपारण 108.61 95.31
गया 108.29 95.01
गोपालगंज 108.90 95.59
जहानाबाद 107.95 94.70
जमुई 108.96 95.65
कैमूर 109.28 95.95
कटिहार 108.31 95.95
खगड़िया 107.41 94.18
किशनगंज 109.50 96.13
लखीसराय 108.88 95.57
मधेपुरा 108.20 94.91
मधुबनी 108.19 94.90
मुंगेर 108.82 95.50
मुजफ्फरपुर 108.06 94.78
नालंदा 107.85 94.61
नवादा 108.50 95.22
पटना 107.48 94.26
पूर्णिया 108.98 95.64
रोहतास 108.46 95.17
सहरसा 107.70 94.44
समस्तीपुर 107.48 94.24
सारण 107.70 94.47
सीवान 108.37 95.09
शेखपुरा 108.56 95.27
शिवहर 108.72 95.40
सीतामढ़ी 108.44 95.14
सुपौल 108.72 94.40
वैशाली 107.82 94.56
प. चंपारण 109.31 95.97
Source : Gandharv Jha