/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/20/bihar-crime-news-93.jpg)
युवक को खंभे से बांधकर पिटा( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में लोगो ने एक युवक की चोरी करने के आरोप में खम्बे से बांधकर पिटाई कर दी. उसपर लोगो ने मोबाइल और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव का है जहां पर लोगों ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर से पैसा और मोबाइल छीनने के आरोप में एक युवक को बिजली के खम्बे से बांधकर पिट दिया. युवक लोगो से अपनी जान की भीख मांगता रहा पर लोगो ने उसे पीटना नहीं छोड़ा और जो लोग वहां मौजूद थें वो बस तमाशा देखते रहें किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया.
जब ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस दोषियों पर करवाई करने की बात कह रही है. वहीं, बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है , अगर इसे सही पाया गया तो इसमें शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएग. ये घटना बिहटा पुलिस स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर हुई है. ऐसे में इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है. लोगों के दिल में कानून का डर खत्म हो गया है.राज्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.
Source : News Nation Bureau