/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/13/rabri-24.jpg)
लोगों ने राबड़ी आवास को घेरा( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में स्थाई नौकरी और वेतनमान को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने राबड़ी आवास को घेर लिया है. सभी लोग राबड़ी आवास के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सर्द भरी ठंड में प्रदर्शनकारियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी आए हैं.
वहीं, बीते दिनों भी पुलिस मित्रों ने राबड़ी आवास का घेराव किया था. हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आश्वासन के बाद सब लौट गए थे. लेकिन इसबार सत्र के पहले दिन ही राबड़ी आवास का घेराव कर लिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से राबड़ी आवास के बाहर पुलिस बल को बुला लिया गया है. पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि वेतनमान और स्थायीकरण को लेकर आज राबड़ी आवास का घेराव किया गया है. जब तक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमारी मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक हमलोग उन्हें सदन में नहीं जाने देंगे. हमारी मांग है कि बीते दिनों जो तेजस्वी जी ने पुलिस मित्रों को आश्वासन दिया था. उसे सदन से पारित कराएं.
आपको बता दें कि, ये सत्र 5 दिनों तक चलेगा जिसमें 13 दिसंबर को शपथग्रहण होगा, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और कई राजकीय काम को खत्म किया जाएगा. वहीं, 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022 - 23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास होंगे. वहीं, 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं होगी लेकिन फिर आखिरी दिन 19 दिसंबर को गैर सरकारी सदस्यों के काम संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे. सत्र शुरू होने से पहले ही 5 दिनों के लिए प्रभारी मंत्रियों के विभाग बांट दिए गए हैं.
रिपोर्ट - विकाश कुमार ओझा
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us