/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/10/bhagalpur-news-63.jpg)
पीने के पानी की परेशानी( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
भागलपुर शहर में पानी की सप्लाई ठप हो सकती है. जिससे नगर निगम के 6 लाख से अधिक लोगों को प्यासा रहना पड़ सकता है. भागलपुर में पानी की बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. यहां के इंटेकवेल में पानी नहीं पहुंच पा रहा. नगर निगम लगातार दावे कर रही है कि चेन के माध्यम से पानी मंगवाया जाएगा, लेकिन इन अंदाया लगाया जा सकता है कि नगर निगम के ये दावे कितने खोखले हैं. दरअसल यहां से शहर को रोजाना 14 एमएलडी पानी दिया जाता है. शहर के 80 फीसदी लोग इसके पानी पर ही निर्भर हैं, लेकिन आजकल नल से आ रहे गंदे पानी से ही गुजारा कर रहे हैं, जिसका दर्द वो कुछ इस तरह से बयां भी कर रहे हैं.
लोगों को मिल रहा है गंदा पानी
आपको बता दें कि इंटेकवेल से 400 मीटर से अधिक की दूरी पर अभी गंदेनुमा पानी है, जो लोगों को पिलाया जा रहा है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यही गंदा पानी लोगों के घरों तक भेजा जा रहा. अब आप ही अंदाजा लगा लिजिए कि जिन घरों के लोग इस पानी को पिएंगे तो क्या वो बीमार नहीं पड़ेंगे. यहां से गंगा काफी दूर चली गई है. जहां से पानी लाना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. जिसकी वजह से गंगा के दूर जाने से इंटेकवेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
यह भी पढ़ें : कैसे पढ़ेंगी और बढ़ेंगी बेटियां? NTT में एडमिशन की जिद बना विवाहिता की हत्या का कारण
दो-चार पियाऊ के सहारे लोग
जमा पानी से ही किसी तरह से काम चलाया जा रहा है, लेकिन समय रहते इंटेकवेल तक पानी नहीं लाया गया तो शहर में पानी की सप्लाई ठप हो जाएगी. हालांकि भागलपुर की मेयर बसुंधरा लाल ने इसके सब्टिट्यूट के एवज में कहा पियाऊ के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने की बात कही है और इस तरह का मुद्दा उठाने पर न्यूज स्टेट का धन्यवाद भी किया है. यहां सवाल ये उठता है कि क्या पांच लाख से अधिक लोगों को नगर निगम दो-चार पियाऊ के माध्यम से पानी की सुविधा दे पाएगा.
रिपोर्ट : अजय कुमार
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में पीने के पानी की परेशानी
- नलों में आ रहा है गंदा पानी
- कैसी बुझेगी भागलपुर को लोगों की प्यास?
Source : News State Bihar Jharkhand