Bihar News: तीन साल से रेलवे स्टेशन के इंतजार में बैठे लोग, निर्माण के बाद भी नहीं हुआ शुरू

दनियामा नई रेल परियोजना अंतर्गत माठोखर रेलवे स्टेशन का निर्माण पिछले तीन साल पहले किया गया था. रेल मंत्रालय का करोड़ों रुपये खर्च हुआ था.

दनियामा नई रेल परियोजना अंतर्गत माठोखर रेलवे स्टेशन का निर्माण पिछले तीन साल पहले किया गया था. रेल मंत्रालय का करोड़ों रुपये खर्च हुआ था.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
matkhor

माठोखर रेलवे स्टेशन( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार का भ्रष्टाचार से बड़ा ही गहरा नाता रहा है. कहने को तो विकास के लिए सड़कों और पुल का निर्माण करा दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही टूट जाता है. शेखपुरा से ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. शेखपुरा में माठोखर रेलवे स्टेशन का निर्माण तीन साल पहले ही कर दिया गया था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये अब तक शुरू नहीं हुआ. जिस कारण अब चोर अपना हाथ रेल की संपत्ति पर साफ कर रहे हैं. करोड़ो की लागत से बना ये रेलवे स्टेशन आज कबाड़ बन चुका है.    

तीन साल पहले हुआ था निर्माण 

Advertisment

दनियामा नई रेल परियोजना अंतर्गत माठोखर रेलवे स्टेशन का निर्माण पिछले तीन साल पहले किया गया था. रेल मंत्रालय का करोड़ों रुपये खर्च हुआ था. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की व्यवस्था की गई, लेकिन रेल परिचालन इस रूट में शुरू ही नहीं हुआ. साथ ही रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर कोई सुरक्षा कर्मी या रेल कर्मी की तैनाती नहीं की गई. जिसके कारण रेल संपत्ति की चोरी हो रही है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: चलती ट्रेन में पॉकेट मार का यात्रियों ने किया ये हाल, वीडियो हुआ वायरल

रख - रखाव का नहीं हुआ इंतेजाम 

रेलवे स्टेशन का निर्माण हुए लगभग दो-तीन वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस रूट में कोई गाड़ियां नहीं चली है और सबसे दुख की बात ये है कि सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर इस रेलवे स्टेशन निर्माण किया, लेकिन कोई रख - रखाव का इंतेजाम नहीं किया गया. जिस कारण अब सामनों की चोरी हो रही हैं और जो बचा हुआ है वो बर्बाद हो रहा है. रेलवे संपत्ति को कितना नष्ट किया जा रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं. जो भी कीमती सामान है वो टूट गया है. 

HIGHLIGHTS

  • तीन साल पहले ही कर दिया गया था रेलवे स्टेशन का निर्माण 
  • चोर अपना हाथ रेल की संपत्ति पर कर रहे साफ 
  •  रेल कर्मी की नहीं की गई तैनाती 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Sheikhpura News Sheikhpura Police Sheikhpura Crime News
Advertisment