पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय होने के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. अब राज्य में किसी भी जिले में अधिकतम तापमान 40 या उससे ऊपर नहीं है. राज्य में छिटपुट वर्षा की गतिविधियां बनी हुई हैं. सीमांचल में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश रुकने के दो घंटे के अंदर निगम क्षेत्र से जलनिकासी करने का दवा पटना नगर निगम ने किया है. इसी लक्ष्य के साथ मानसून को लेकर पटना नगर निगम ने पूरी तैयारी की है. अगले एक से दो दिनों में राजधानी में बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में नगर निगम ने क्यूआरटी और 19 जोन के जोनल पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
बिजली की मांग में आई कमी
मौसम में बदलाव के साथ ही बिजली की मांग में भी कमी आई है. अधिकतम 775 मेगावाट से मांग घटकर 724 पर पहुंची गई है. इसके बावजूद शहर को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल पाई है. रात दस बजे के बाद पीक आवर में ट्रिपिंग का सिलसिला जारी है. इस बीच कुछ फीडर ब्रेकडाउन भी हो रहे हैं. उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती से लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. वहीं, गुरुवार की रात साढ़े दस बजे हंटर रोड में जंफर में आग लग गई थी. जिस कारण पश्चिमी लोहानीपुर, हंटर रोड, उपाध्याय लेन के आसपास मुहल्ले में बिजली गुल हो गई थी. घटों बाद बिजली की सेवा बहाल की गई थी.
HIGHLIGHTS
- तापमान में आई गिरावट
- दो दिनों में बारिश होने के हैं आसार
- जोनल पदाधिकारियों को कर दिया गया अलर्ट
- बिजली की मांग में आई कमी
Source : News State Bihar Jharkhand