Advertisment

सासाराम सदर अस्पताल को लेकर लोगों में आक्रोश, लगाए ये आरोप

रोहतास जिले के सासाराम सदर अस्पताल में आज मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rohtas hospital

सासाराम सदर अस्पताल को लेकर लोगों में आक्रोश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

रोहतास जिले के सासाराम सदर अस्पताल में आज मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इलाज कराने गए मरीजों का कहना है कि सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर को समय से पूर्व ही मरीजों के लिए बंद कर दिया जा रहा है. मरीजों को इलाज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, जिसका समय सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक है. रजिस्ट्रेशन काउंटर को दोपहर 2:00 बजे की जगह 1:30 बजे ही बंद कर दिया जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी ड्यूटी 2:00 बजे की जगह 1:30 बजे तक ही करते हैं. 1:30 बजे ही डॉक्टर अस्पताल से उठ जाते हैं और अपने निजी क्लीनिक में बैठने के लिए चले जाते हैं. आज अस्पताल में इलाज कराने गए मरीजों ने 2:00 बजे की जगह 1:30 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने के कारण अस्पताल कर्मियों व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन रोहतास से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन सिविल सर्जन द्वारा फोन नहीं उठाया गया और ना ही अस्पताल परिसर में उनसे मुलाकात हो पाई. बता दें कि सासाराम सदर अस्पताल में दूरदराज से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन निर्धारित समय के पूर्व ही डॉक्टर के उठ जाने और रजिस्ट्रेशन काउंटर के बंद हो जाने के कारण मरीजों को बैरंग बिना इलाज कराये अपने घर जाना पड़ता है. जिससे उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

रिपोर्टर-  मिथिलेश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news bihar latest news Rohtas News Crime news Bihar crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment