'रोवेलें रघुराई.. अंखिया खोला बबुआ' Pawan Singh का सुपरहिट भक्ति गीत
गाने को Maa Amma Films Bhakti के यू-ट्यूब चैनल पर 12 दिन पहले अपलोड किया गया. अबतक 52,000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. लोग गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और एक बार नहीं कई-कई बार गाने को सुन रहे हैं. अबतक गाने को 9M दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. गीत भगवान राम के अनुज लक्ष्मण को लगे शक्तिबाण पर आधारित है. पूरे गाने में कार्टून्स कैरेक्टर्स का इस्तेमाल किया गया है और पवन सिंह अपने साथियों के साथ एक जगह बैठकर बाद्य यंत्रों के साथ गीत को गाते दिख रहे हैं. गीत का प्रोडक्शन Maa Amma Films Bhakti द्वारा किया गया है. गीत का बोल 'रोवेलें रघुराई...' है. गीत को आवाज दी है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने. गीत में भगवान लक्ष्मण की भूमिका वर्णन किया गया है. खासकर भगवान राम के उस समय का दर्द गीत के माध्यम से बताया गया है जब भगवान लक्ष्मण को रावण के पुत्र इंद्रजीत द्वारा शक्तिबाण का इस्तेमाल करके बेहोश कर दिया गया था.
गाने को Maa Amma Films Bhakti के यू-ट्यूब चैनल पर 12 दिन पहले अपलोड किया गया. अबतक 52,000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. लोग गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और एक बार नहीं कई-कई बार गाने को सुन रहे हैं. अबतक गाने को 9M दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है. 5 लाख 37 हजार लोगों द्वारा गाने को लाइक किया जा चुका है.
Rowele Raghurai Lyrics
“मुखड़ा – 1” शक्तिबाण लागल लक्ष्मण के रोवेले रघुराई शक्तिबाण लागल लक्ष्मण के रोवेले रघुराई अखियां खोला बबुआ ,ओह्ह अखियां खोला बबुआ बोलब केके छोटका भाई अखियां खोला बबुआ ..
“मुखड़ा – 2” का जाके हम कहब अवध में पूछिहै तीनो माई अखियां खोला बबुआ बोलब केके छोटका भाई अखियां खोला बबुआ ..
“अंतरा- 1” राजभवन के त्याग तू हमारा साथे बन में आइला धरम करम दुनहु से बढ़ भाई के सेवा कइला फिर बोला तोहरा बिन हमरा कइसे जियल जाइ अरे कइसे जियल जाइ अखियां खोला बबुआ अखियां खोला बबुआ आ बोलब केके छोटका भाई अखियां खोला बबुआ बोलब केके छोटका भाई अखियां खोला बबुआ ..
“अंतरा- 2” सूर्यवंश के सूरज डूबी रघुकुल लगी दागी जुग जुग बात चली इहे भौजाई रहली अभागी अवध के लोग कही हमके चल अइले जान बचाई आ चल अइले जान बचाई अखियां खोला बबुआ अखियां खोला बबुआ बोलब केके छोटका भाई अखियां खोला बबुआ बोलब केके छोटका भाई अखियां खोला बबुआ