3 दिनों से लगातार बारिश से बिहार में जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी; अब बाढ़ का खतरा

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, वहीं पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.बुधवार को जहां कई जिलों में बारिश का पानी जमा हो गया.

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, वहीं पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.बुधवार को जहां कई जिलों में बारिश का पानी जमा हो गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
bihar flood news

बिहार में लगातार हो रही बारिश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, वहीं पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.बुधवार को जहां कई जिलों में बारिश का पानी जमा हो गया, वहीं मुंगेर में जमीन धंसने से एक एंबुलेंस फंस गई. वहीं, मुजफ्फरपुर में जलजमाव से 2 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. बैरिया में पुरानी मोतिहारी रोड पर कमर तक पानी भर गया है. बता दें कि समस्तीपुर, नालंदा और भागलपुर के कुछ हिस्सों में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. घरों और दुकानों में पानी भर गया है.

Advertisment

देखें ये तस्वीरें

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

इसके साथ ही 3-4 दिनों से नेपाल और बिहार में हो रही बारिश के कारण बगहा में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वाल्मिकी नगर गंडक बराज के सभी 36 गेट सुबह 4 बजे खोल दिये गये हैं. साथ ही यहां से 2 लाख 92 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है, जिससे पश्चिम चंपारण के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, डीएम ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:  36 घंटे की मूसलाधार बारिश से बिहार की सड़कें जलमग्न, पूर्णिया में जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी

खतरे के निशान से फिलहाल दूर है पानी

वहीं बक्सर में गंगा का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है. इसको लेकर केंद्रीय जल आयोग के जेई प्रशांत चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 55.890 मीटर पर पहुंच गया है. हालांकि, बक्सर में चेतावनी बिंदु 59,320 मीटर है, लेकिन खतरे का निशान 60,320 मीटर है. इसलिए कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है, क्योंकि गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 3.43 मीटर और खतरे के निशान से 4.43 मीटर दूर है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत
  • लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में भरा पानी 
  • मुंगेर में जमीन धंसने से फंसी एंबुलेंस

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar flood news Patna Weather Update Patna News Bihar weather forecast rain in nepal Bihar Weather Update Today Bihar Monsoon Rain
Advertisment