/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/manumaharaj-44.jpg)
रिटायर्ड आईजी की बेटी ने की आत्महत्या
बिहार की राजधानी पटना में एक रिटायर्ड आईजी की बेटी के आत्महत्या करने के बाद से लोग सकते में हैं. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिस कर्मी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की की कल ही शादी होने वाली थी. घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट की है. सुसाइड की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. बताया जाता है कि लड़की पहले भी यहां आती थी.
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लगता है. जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि मौके से हमें एक मोबाइल मिला है वहीं लड़की के घर वालों को इस घटना से झटका लगा है. इसलिए अभी हमने उनसे ज्यादा पूंछ-तांछ नहीं की है. एसएसपी मनु ने कहा कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है और पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
Manu Maharaj, SSP Patna: Prima facie it appears to be a case of suicide, we've recovered a mobile. Victim's family is in a state of shock, so we haven't questioned them yet, no suicide note has been found. Further investigation is underway. #Biharpic.twitter.com/p705shoLA3
— ANI (@ANI) December 9, 2018
किशनगंज के डीएम से होनी थी शादी
घटना के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक युवती की शादी किशनगंज के डीएम से होनी थी. उसका कल ही तिलक हुआ था और 10 दिसंबर को किशनगंज डीएम महेंद्र प्रसाद से उसकी शादी होने वाली थी.