logo-image

बिहार के इस स्थान पर देखें देवी मां की चलती-फिरती और बोलती मूर्तियां, 38 सालों से चली आ रही है ये प्रथा

नवरात्रि का पवित्र महीना चल रहा है और हर तरफ दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह है. वहीं जगह-जगह मां दुर्गा की अलग-अलग मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, लेकिन आज हम इस खबर में जिन मूर्तियों के बारे में बात कर रहे हैं, यह आम मूर्तियों से अलग हैं.

Updated on: 22 Oct 2023, 06:55 PM

highlights

  • पटना में देवी मां की चलती-फिरती और बोलती मूर्तियां
  • 38 सालों से चली आ रही है ये प्रथा
  • 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करते हैं दर्शन

Patna:

नवरात्रि का पवित्र महीना चल रहा है और हर तरफ दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह है. वहीं जगह-जगह मां दुर्गा की अलग-अलग मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, लेकिन आज हम इस खबर में जिन मूर्तियों के बारे में बात कर रहे हैं, यह आम मूर्तियों से अलग हैं. दरअसल, पुराने पटना के भट्ठी इलाके में स्थित नुरुद्दीनगंज मोहल्ले में पिछले 38 सालों से बिना किसी आधुनिक मशीन के यह अनोखा प्रयोग चल रहा है. बता दें कि इसको लेकर मंदिर परिषद के पदाधिकारी और सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, ''इसकी तैयारी करीब एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. इसमें बड़े, जवान और बूढ़े सभी कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात काम करते हैं. यह परंपरा पिछले 38 सालों से चली आ रही है.''

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

इस बार काफी खास दृश्य को किया गया है जीवंत

आपको बता दें कि श्री भरत मंदिर विकास परिषद की ओर से हर साल दशहरे के दौरान अलग-अलग थीम पर मूर्तियां बनाई जाती हैं. वहीं, झांकी के अनुभवी निर्देशक विजय कुमार पाल ने लोकल 18 को बताया कि यहां पिछले 38 सालों से आपसी सहयोग से इसी तरह की चलंत मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इसके लिए भारत मंदिर परिषद को कई बार सम्मानित किया जा चुका है. सबसे खास बात यह है कि चलती-फिरती मूर्तियां बनाने में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं है और सारा काम मोहल्ले के निवासियों द्वारा किया जाता है और मूर्तियों को जीवंत किया जाता है.

10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करते हैं दर्शन

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसको लेकर राजीव रंजन ने बताया कि, ''वह बचपन से ही इसे देखते आ रहे हैं। इन मूर्तियों को बनाने और चलाने के लिए देशी जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, राजीव के मुताबिक, पहले मशीनें काफी भारी हुआ करती थीं, लेकिन आजकल मशीनें हल्की कर दी गई हैं.'' वहीं आगे राजीव रंजन ने बताया कि, ''यहां तीन दिन में करीब 10 लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की जाती हैं.''