रूपेश हत्याकांड का थोड़ी देर में खुलासा करेगी पटना पुलिस

पटना के इंडिगो एयरलाइंस में स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का पुलिस थोड़ी देर में खुलासा करेगी. कुछ दिनों पहले बिहार के डीजीपी का बयान आया था कि पार्किंग के ठेके को लेकर रुपेश का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

पटना के इंडिगो एयरलाइंस में स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का पुलिस थोड़ी देर में खुलासा करेगी. कुछ दिनों पहले बिहार के डीजीपी का बयान आया था कि पार्किंग के ठेके को लेकर रुपेश का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
rupesh singh

रूपेश सिंह ( Photo Credit : फाइल फोटो)

पटना के इंडिगो एयरलाइंस में स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का पुलिस थोड़ी देर में खुलासा करेगी. कुछ दिनों पहले बिहार के डीजीपी का बयान आया था कि पार्किंग के ठेके को लेकर रुपेश का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. खबर है कि पुलिस रूपेश सिंह के हत्यारोपियों तक पहुंच गई है. 

Advertisment

12 जनवरी को हुई थी हत्या
रुपेश सिंह की 12 जनवरी को पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके ऊपर हमला उस वक्त किया गया जब वह एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे. मामला काफी सुर्खियों में आया था. मामले की जांच के लिए नीतीश सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन किया था.  

पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि रुपेश के भाई और बहनोई को तीन करोड़ रुपये का एक ठेका विकास कार्यों के लिए मिला था. आरोप है कि यह ठेका रूपेश के घरवालों को दिया गया था. यह भी सामने आया कि हत्या में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर के तार बेगूसराय से भी जुड़े हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

patna police bihar police रूपेश हत्याकांड रूपेश मर्डर Rupesh murder case
      
Advertisment