पटना में Khan Sir गिरफ्तार, भीड़ के बीच से खींच ले गई पुलिस, सामने आई ये वजह

Bihar: पटना पुलिस ने मशहूर शिक्षक 'खान सर' को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शुक्रवार शाम गर्दनीबाग थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है.

Bihar: पटना पुलिस ने मशहूर शिक्षक 'खान सर' को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शुक्रवार शाम गर्दनीबाग थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Khan sir arrested

Khan Sir Arrested: बिहार में पटना पुलिस ने मशहूर शिक्षक 'खान सर' को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शुक्रवार शाम गर्दनीबाग थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है. पूरा मामला पटना में चल रहे लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों के महाआंदोलन से जुड़ा है. आरोप है कि खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने भीड़ के बीच से उन्हें पकड़ा है.

Advertisment

इसलिए हुई गिरफ्तारी

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में महाआंदोलन चल जारी है. यहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर मशहूर शिक्षक खान सर के बयान ने खलबली मचा दी, उन्होंने कहा है कि बीपीएससी में गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटों को बेचा जा रहा है. इसके बाद देर शाम पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें राजधानी के गर्दनीबाग थाने में रखा गया है.

नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद ही होगी वापसी

प्रदर्शन करने अभ्यर्थियों के सपोर्ट में पहुंचे खान सर ने कहा, ‘जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. हम खुद यहीं रहेंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे.’

जायज है छात्रों की मांग

खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभ्यर्थी कोई अफवाह नहीं फैला रहे, बल्कि उनकी मांग जायज है. उन्हें फॉर्म भरते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने आगे बताया कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से ही सर्वर डाउन हो गया था. इस वजह से करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म भरने से चूक गए. इसलिए उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए. 

खान सर ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन हम लोगों पर बेशक लाठीचार्ज कर दे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं लिए जायेगा तब तक हम लोग शांती से नहीं बैठेने वाले. हम लोग अनिश्चितकालीन धरना देंगे. बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और अपनी मांग मनवा कर ही दम लेंगे.

Bihar News Bihar Khan Sir Khan Sir news BPSC khan sir patna normalization in BPSC
      
Advertisment