Patna: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में सोमवार शाम एक बड़ी घटना सामने आई, जब चर्चित यूटूबर और बीजेपी समर्थक मनीष कश्यप के साथ कथित रूप से मारपीट की गई और उन्हें बंधक बना लिया गया. बताया जा रहा है कि वे किसी मरीज के लिए पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां एक महिला जूनियर डॉक्टर से उनकी तीखी बहस हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान मनीष कश्यप ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे डॉक्टर नाराज़ हो गए. आरोप है कि उनका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया गया और फिर उन्हें एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया. कुछ सुरक्षाकर्मियों पर भी इस घटना में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष कश्यप को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी घायल अवस्था में तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे यह मामला और तूल पकड़ गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले को केवल एक ‘कहासुनी’ करार दिया है. थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि न तो किसी पक्ष ने आवेदन दिया है और न ही मारपीट का कोई ठोस सबूत मिला है.