Advertisment

पटना में पेट्रोल पंप की टंकी हुई ब्लास्ट, बाढ़ के पानी से लोगों ने बुझाई आग

बिहार की राजधानी पटना जहां एक ओर बाढ़ से जूझ रही है. वहीं आग ने भी तबाही मचाई है. मंगलवार को पटना में एक पेट्रोल पंप में आग लग गई. जिसके बाद वहां धमाका हो गया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
पटना में पेट्रोल पंप की टंकी हुई ब्लास्ट, बाढ़ के पानी से लोगों ने बुझाई आग

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना जहां एक ओर बाढ़ से जूझ रही है. वहीं आग ने भी तबाही मचाई है. मंगलवार को पटना में एक पेट्रोल पंप में आग लग गई. जिसके बाद वहां धमाका हो गया. आग लगने की घटना राजेंद्र नगर इलाके के दिनकर चौराहे के नजदीक हुई. राजेंद्र नगर का इलाका पहले ही चार दिनों से पानी से घिरा है. ऐसे में आग की घटना ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. देखते ही देखते आग बढ़ गई और उसने भयावह रूप ले लिया. चारो तरफ इसके कारण अफरातफरी मच गई. टंकी में धमाका क्यों हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के नाना की संपत्ति पर बवाल, डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

बाढ़ के पानी को ही लोगों ने आग बुझाने के इस्तेमाल में लिया. आपको बता दें कि पटना का राजेंद्र नगर इलाका बाढ़ से त्रस्त है. पूरा मोहल्ला पानी से घिरा हुआ है. इसी इलाके में सोमवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा को रेस्क्यू किया गया था.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में बनेगा रिकॉर्ड; बिना विपक्ष आज से लगातार 36 घंटे चलेगा विशेष सत्र 

मंगलवार को वहां से NDRF और SDRF की टीमों ने 500 से अधिक लोगों को बाहर निकाला. अभी भी कई लोग जलजमाव के कारण घरों में कैद हैं. जलजमाव की वजह से लोग मुसीबत झेल रहे हैं. इसी इलाके के दिनकर चौराहे के निकट पेट्रोल पंप पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि पेट्रोल की टंकी अचानक से ब्लास्ट हो गई.

यह भी पढ़ें- चीनी नागरिक भारत में आकर ताजमहल के ऊपर उड़ा रहा था ड्रोन, पकड़ा गया

बताया जा रहा है कि कल से पेट्रोल रिस रहा था. किसी ने वहां पर जलती सिगरेट फेंक दी. ब्लास्ट के कारण पेट्रोल तेजी से फैल गया. बताया जा रहा है कि करीब 100 से 150 लीटर तक पेट्रोल बर्बाद हो गया. अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news hindi news Patna News Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment