Khan Sir की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, इस दिन तक हो सकेंगे डिस्चार्ज

Khan Sir Hospitalised: बिहार के जाने माने कोचिंग संचालक और यूट्यूब पर छाये रहने वाले टीचर खान सर की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Khan Sir Hospitalised: बिहार के जाने माने कोचिंग संचालक और यूट्यूब पर छाये रहने वाले टीचर खान सर की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Khan sir hospitalised

बिहार के जाने माने कोचिंग संचालक और यूट्यूब पर छाये रहने वाले टीचर खान सर की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर की देख-रेख में उनका इलाज जारी है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि खान सर को डिहाइड्रेशन के साथ फीवर और कमजोरी की शिकायत थी. 

Advertisment

सामने आई वजह

बता दें कि शुक्रवार को बीपीएससी ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज की घटना के बाद खान सर सड़क पर उतर गए थे. उनके साथ गुरु रहमान भी थे. करीब सात घंटों तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन करने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई है.

गिरफ्तारी की खबर निकली अफवाह

खान सर शुक्रवार को लगातार सात घंटे से अधिक समय तक छात्रों के आन्दोलन का नेतृत्व करते रहे. उसके बाद खबर आई कि खान सर को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन रात में पुलिस ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें बाइज्जत उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया है. इन हालातों के बीच तनाव की वजह से शुक्रवार रात को ही खान सर का स्वास्थ्य खराब होने लगा और वो अस्पताल में भर्ती हो गए.

कब तक हो सकेंगे डिस्चार्ज

इधर, खान सर के बीमार होने की खबर सामने आते ही उनके छात्र और प्रशंसक अस्पताल में जुटना शुरू हो गये हैं. बताया जा रह है कि खान सर एक स्पेशल केयर युनिट में रखे गये हैं. उन्हें ऑक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है और ग्लुकोज भी चढ़ाया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि डिहाइड्रेशन और तेज बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया है. प्रॉपर इलाज के लिए सभी जरूरी जांच कराए जा रहे हैं. हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान सर को आज रात अस्पताल में गुजारना पड़ेगा. रविवार को स्थिति ठीक रहने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में खान सर पर गाज गिर सकती है. उनके कोचिंग संस्थान के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर गर्दनीबाग थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस का आरोप है कि इस हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए खान सर की गिरफ्तारी की झूठी अफवाह फैलाई गई थी. अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ,तथ्यहीन,एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने का आरोप है. सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. 

Bihar News Patna News Khan Sir Khan Sir news khan sir salary BPSC khan sir patna Khan Sir KBC
      
Advertisment