पटना: बोरिंग रोड पर जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

राजधानी पटना के व्यस्त क्षेत्र में एक बोरिंग रोड पर बुधवार को जूते-चप्पल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई

राजधानी पटना के व्यस्त क्षेत्र में एक बोरिंग रोड पर बुधवार को जूते-चप्पल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire

patna fire( social media)

राजधानी पटना के व्यस्त इलाकों में एक बोरिंग रोड पर बुधवार शाम 7:45 पर एक जूते-चप्पल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. यह घटना कस्तूरबा पाठ के  पास आनंद पुरी पार्क के करीब चेक पोस्ट क्षेत्र में घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनट में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग   की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का अभियान तुरंत शुरू किया गया. दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisment

जूते-चप्पल जलकर खाक हो गए

आग के कारण आसपास की दुकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के जूते-चप्पल जलकर खाक हो गए हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस दौरान नुकसान काफी भारी बताया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. हालात पर नजर रखे हुए है. पुलिस  ने इलाके की बैरिकेडिंग की है. इस तरह से आम लोगों की आवाजाही रोकी जा सकेगी.

प्रशासन ने दोबारा शुरू की जांच 

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण   शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. दुकान के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. पूरा दुकान जल कर खाक हो गया है. इस हादसे ने फिर से शहर की मार्केटिंग दुकानों में फायर सेफ्टी उपायों की पोल खोल दी है. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और सख्ती से लागू करने की माँग की है.

Patna Patna Fire Accident Patna Fire
Advertisment