पटना: कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, ये है बड़ी वजह

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन इस बीच बिहार कांग्रेस में नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग में शुक्रवार को बवाल मच गया और हाथापाई भी हुई.

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन इस बीच बिहार कांग्रेस में नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग में शुक्रवार को बवाल मच गया और हाथापाई भी हुई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
congress

कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन इस बीच बिहार कांग्रेस में नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग में शुक्रवार को बवाल मच गया और हाथापाई भी हुई. मीटिंग के बीच उस समय हंगामा हो गया जब विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया गया.

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक के दौरान दो पक्षों में गाली-गलौज के साथ हाथापाई भी हुई. दरअसल, विधायक दल की मीटिंग में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर झगड़ा हो गया.

बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान सिद्धार्थ के समर्थकों की ओर से विजय शंकर दुबे को चोर कहकर बुलाया गया. इससे नाराज होकर दोनों पक्षों के बीच में बवाल मच गया और हाथापाई हो गई. जिस समय कांग्रेस विधायक दल की मींटग चल रही थी, उस वक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी इस बैठक में मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

bihar-election congress clash congress worker Patna
Advertisment