बिहार में 14 लाख रुपए रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार, बेशुमार संपत्ति का खुलासा

पटना में कार्यपालक अभियंता (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) सुरेश प्रसाद यादव और कैशियर अखिलेश कुमार को 14 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार में 14 लाख रुपए रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार, बेशुमार संपत्ति का खुलासा

घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार (प्रतिकात्मक इमेज)

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने शनिवार को पटना के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) सुरेश प्रसाद यादव और कैशियर अखिलेश कुमार को 14 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बाद में कार्यपालक अभियंता के घर से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि बिहटा में सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने निविदा (टेंडर) निकाली थी. निविदा पाने के लिए ठेकेदार अखिलेश कुमार जायसवाल की कंपनी ने भी आवेदन डाला था. निविदा देने के लिए इंजीनियर सुरेश प्रसाद यादव ने अखिलेश से 32 लाख रुपये मांगे थे. अखिलेश ने इसकी सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दे दी थी.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा मालदीव का सर्वोच्‍च सम्‍मान, जानें अब तक कितने पुरस्‍कार कर चुके हासिल

ठेकेदार शनिवार को रिश्वत में मांगी गई रकम की पहली किस्त के रूप में 14 लाख रुपये देने कार्यपालक अभियंता के पटना के पटेल नगर स्थित आवास पर तय समय पर पहुंचा. पहले से तैयार ब्यूरो की टीम ने कार्यपालक अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

और पढ़ें: 200 करोड़ की शाही शादी, मेहमानों के लिए 200 हेलीकॉप्टर तो यहां से आएंगे 5 करोड़ के फूल

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान ने बताया कि कार्यपालक अभियंता के अलावा कैशियर अखिलेश को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद ही निगरानी की एक टीम पटेल नगर स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास की तलाशी ली गई, जहां एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की गई.

डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, तलाशी अभियान जारी है.

Source : IANS

Bihar arrested engineer Vigilance Team Engineer Patna Crime
      
Advertisment