पटना: पालीगंज में फेंकी मिली दो युवकों की लाश, इलाके में हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crm22

फेंकी मिली दो युवकों की लाश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को दो अलग-अलग जगहों से बरामद किया तो दोहरे हत्याकांड का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनीखेज खबर फैल गई. साथ ही दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेजकर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, पहले मामले में पालीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पूर्वी बधार स्थित एक खेत से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया, जिसकी प्रथद्रष्टया लगता है कि चाकू या किसी तेज हथीयार से वार कर हत्या किया गया है. वहीं, युवक के गले पर भी निशान मिला है, जिससे उसकी गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका है. इस युवक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा के करीब 17 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गयी. मृतक के मामा जदयू के पूर्व किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि मेरे भतीजे सौरभ को रात करीब आठ बजे गांव के ही कुछ युवकों ने बुलाया था, जो काफी देर तक नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. 

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में गंगा के पानी में 30 सेमी की वृद्धि, खतरे के निशान से बह रही 15 सेंटीमीटर ऊपर

आपको बता दें कि, सुबह जब गांव के कुछ लोग शौच के लिए निकले तो वहां उसका शव पड़ा देखा और युवक को पहचान कर इसकी जानकारी परिजनों को दी. पमोहल्लेवासी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. परिजनों ने गांव के ही कुछ दोस्तों पर उसकी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उसने रात में बुलाया था और उसके दोस्तों ने ही हत्या की है.

वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने थाना अनुमंडल बाजार के चंढोस मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास से एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया. पुलिस ने शव के पास से एक मोटर साइकिल और उसका आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिसकी पहचान वार्ड नंबर 8 नूरपुर चांदमारी, लोदीपुर पटना निवासी ज्ञान प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र चंद्र मोहन प्रसाद के रूप में की गई है.

इसके साथ ही आप लालगंज सेहरा स्थित अपने ससुराल गये थे, बताया जा रहा है कि उनकी हत्या हुई या किसी अन्य कारण से मौत हुई, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच में जुटी हुई है. दो लोगों की रहस्यमयी लाशें बरामद होने से इस दोहरे हत्याकांड की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है.

HIGHLIGHTS

  • पटना में युवक का शव मिलने से दहशत
  • पालीगंज में फेंकी हुई मिली दो युवकों की शव
  • इलाके में मचा हड़कंप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Today News Patna News Bihar News Bihar Breaking Patna Breaking News patna police Patna crime today news
      
Advertisment