भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद जल्द स्वस्थ हों, मेरी शुभकामना है : नीतीश

पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से लालू प्रसाद के तबीयत खराब होने को लेकर सवाल किया, तो नीतीश ने कहा, मेरी शुभकामना है कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं.

पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से लालू प्रसाद के तबीयत खराब होने को लेकर सवाल किया, तो नीतीश ने कहा, मेरी शुभकामना है कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
सीएम नीतीश कुमार

नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल )

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वे जल्द स्वस्थ हों, मेरी शुभकामना है. पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से लालू प्रसाद के तबीयत खराब होने को लेकर सवाल किया, तो नीतीश ने कहा, मेरी शुभकामना है कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं. जब हमलोग अलग भी थे तब भी उनकी तबीयत खराब होने के बाद मैं उनका हालचाल लेता था, लेकिन अब तो समाचार पत्रों के माध्यम से ही जानकारी लेते हैं.

Advertisment

नीतीश कुमार का इशारा राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर था. नीतीश ने कहा कि पहले तो हम फोन करके भी उनका हालचाल लेते थे लेकिन उनका जो ख्याल रखता था वह क्या क्या बोलने लगा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद से हम समाचार के माध्यम से ही लालू प्रसाद की जानकारी लेते रहते हैं.

चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद रांची में सजा काट रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. अचानक गुरुवार की रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, शनिवार को सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है.

लालू के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा हम चाहते हैं जल्द स्वास्थ्य हो, हम जब अलग थे तो भी उनकी खबर लेते थे और जब खबर लेते थे तो उनका जो देखने वाला व्यक्ति था वो मेरे ऊपर क्या क्या नहीं कहा साल 2017-18 में उसके बाद से ही हमने कह दिया कि हम कोई जानकारी नहीं लेंगे जानकारी अखबार और टेलीविजन से ही मिल जाता है पर मेरी शुभकामनाएं है कि यथा शीघ्र स्वास्थ्य हो जाये. अगर कोई तकलीफ है उन्हें तो उससे उन्हें फुर्सत और छुटकारा मिले यही हम चाहते हैं.

Source : IANS

नीतीश कुमार nitish kumar statement Lalu Prasad लालू प्रसाद Lalu Prasad health lalu prasad health update लालू प्रसाद तबीयत लालू प्रसाद की बीमारी
      
Advertisment