पटना HC के चीफ जस्टिस का NH पर चलने का अनुभव रहा बेहद खराब, कहा- रेगिस्तान में चल रहा था

मुख्य न्यायाधीश एपी साही ने कहा कि एनएच 106 जोकि मधेपुरा को उदाकिशुनगंज से जोड़ता हैं उसपर चलकर ऐसा एहसास हुआ जैसे रेगिस्तान में चल रहा हूं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पटना HC के चीफ जस्टिस का NH पर चलने का अनुभव रहा बेहद खराब, कहा- रेगिस्तान में चल रहा था

NH के खस्ता हाल पर नाराज हुए पटना HC के चीफ जस्टिस, दिया ये आदेश (प्रतिकात्मक फोटो)

बिहार में बने राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत कैसी है इसका पोल खुद पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने खोला है. मुख्य न्यायाधीश एपी साही ने कहा कि एनएच 106 जोकि मधेपुरा को उदाकिशुनगंज से जोड़ता हैं उसपर चलकर ऐसा एहसास हुआ जैसे रेगिस्तान में चल रहा हूं. अपने अनुभव को साझा करने वाले मुख्य न्यायाधीश एपी साही स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका में तब्दील करते हुए शुक्रवार को सुनवाई करने का आदेश दिया हैं. इसके साथ ही राज्य के महाधिवक्ता को इस सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

Advertisment

मुख्य न्यायधीश ने कोर्ट में बताया कि जब वो कोसी इलाके के जिलों के निरीक्षण करने गए थे तब उन्हें एनएच 106 पर 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें 2 घंटे का वक्त लग गया. यह काफी दयनीय स्थिति है जो लोगों परेशान करती है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान-चीन की बढ़ सकती है टेंशन, अंबाला में राफेल की तैनाती का रास्ता साफ

उन्होंने कहा कि चारों तरफ धूल थी. बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी अपने नाक और मुंह पर कपड़ा लेकर चल रहे थे. जब उन्होंने एक स्थानीय इंजीनियर से इस बाबत पूछा तब उसने बताया कि इसकी जिम्मेदारी एक कंपनी को दी गई थी जो एक साल पहले ही इस काम को छोड़कर चली गई थी. जिसकी वजह से काम अधूरा रह गया.

Source : News Nation Bureau

Chief Justice AP Sahi National Highway
      
Advertisment