पटना में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 19 की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का एलान

शनिवार को गंगा नदी में वोट पलटने के बाद कई लोग गायब है। अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया।

शनिवार को गंगा नदी में वोट पलटने के बाद कई लोग गायब है। अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पटना में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 19 की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का एलान

शनिवार को गंगा नदी में नाव डूबने की वजह से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 अन्य गायब लोगों की तलाश जारी है। नाव पर करीब 150 लोग सवार थे।

Advertisment

पटना में एनआईटी घाट के पास नौका डूबी। बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव प्रत्यय अमृत, पटना डीआईजी शालिन और पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

सरकार ने मृतको के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

दुर्घटना उस समय हुई जब नाव किनारे तक पहुंच गया था। लापता लोगों के पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नाव में सवार सभी लोग मकर संक्रांति महोत्सव मना कर लौट रहे थे।

Bihar Patna Ganga
      
Advertisment