New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/14/55-patna_6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शनिवार को गंगा नदी में वोट पलटने के बाद कई लोग गायब है। अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया।
शनिवार को गंगा नदी में नाव डूबने की वजह से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 अन्य गायब लोगों की तलाश जारी है। नाव पर करीब 150 लोग सवार थे।
पटना में एनआईटी घाट के पास नौका डूबी। बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव प्रत्यय अमृत, पटना डीआईजी शालिन और पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
सरकार ने मृतको के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
दुर्घटना उस समय हुई जब नाव किनारे तक पहुंच गया था। लापता लोगों के पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नाव में सवार सभी लोग मकर संक्रांति महोत्सव मना कर लौट रहे थे।
#UPDATE: Boat capsized in Ganga: 25 swim to safety, 8 rescued & 1 dead. Search operation being carried out for the missing persons. #Patna
— ANI (@ANI_news) January 14, 2017
#UPDATE Patna boat capsize incident: Death toll rises to 18
— ANI (@ANI_news) January 14, 2017
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार से व्यवस्था में चूक हुई है।
There were no proper arrangements, state Govt is responsible for this, serious lapse: Prem Kumar, BJP leader on Patna Boat capsize incident pic.twitter.com/i2cgV4rcKe
— ANI (@ANI_news) January 14, 2017
सरकार ने मृतको के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
Patna boat capsize incident: Death toll rises to 19, Rs 4 lakh compensation each to be given to the kin of the deceased persons. pic.twitter.com/aWbQaEnojA
— ANI (@ANI_news) January 14, 2017