बिहार में दुखद हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे टेम्पो को मारी टक्कर, मौके पर 4 की मौत

Patna Road Accident: पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां  बिहटा में एक ट्रक और बच्चों से भरे टेम्पो की टक्कर से 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुखद दुर्घटना शुक्रवार दोपहर की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna school tempo

बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां  बिहटा में एक ट्रक और बच्चों से भरे टेम्पो की टक्कर से 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुखद दुर्घटना शुक्रवार दोपहर को हुई है, जिसमें आठ बच्चे और टेम्पो ड्राइवर की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे टेम्पो में बैठकर सनराइज स्कूल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

टेम्पो की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.  इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं क्लास के थे. सभी की उम्र सात से 10 साल के बीच की है.  

बिहटा से कन्हौली जा रहा था टेम्पो

इधर, घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर उतर आए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर काबू में किया. वहीं इस मामले की जांच करने के लिए दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे.

तफ्तीश के बाद होगी उचित कार्रवाई

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लेकर टेम्पो में बैठाकर ड्राइवर बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. इसमें चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, अब पूरी तफ्तीश के बाद ही आगे उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढें: Bihar Train Accident: बिहार में फिर से डिरेल हो गई ट्रेन, इंजन सहित दो बोगियां पटरी से उतरी, यह है कारण

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस घटना के बाद नाराज लोग पुलिस पर भड़क गए हैं. इनका कहना है कि पुलिस पैसों के लिए नो इंट्री में भी ट्रकों को आने देती है. इसके कारण ही इस प्रकार के हादसे देखने को मिलते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेवार है. पुलिस के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.

Patna News Bihar accident Patna Road Accident Patna bihar accident news accident News Bihar Accident
      
Advertisment