Advertisment

बिहार : लगातार हो रही बारिश से तापमान में दर्ज की गई गिरावट

राजधानी पटना का शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी, भिगोने के लिए जल्द आ रहा है मॉनसून

बिहार के कई इलाकों में जारी है बारिश

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से हो रही बारिश शनिवार को भी जारी है. शनिवार को भी बादल छाए हुए हैं तथा बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना का शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है.इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने के भी आसार हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : बंद घर से मिला मां-बेटी का शव, जांच में जुटी पुलिस

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, गया का 24.4 डिग्री और पूर्णिया में 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 32.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं.शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Source : IANS

flood in bihar Bihar Temperature rains in Bihar Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment