logo-image

बिहार: 'नाइट कर्फ्यू' पर भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उठाए सवाल, पूछा, 'इससे कैसे रुकेगा प्रसार'

अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी.

Updated on: 19 Apr 2021, 07:11 PM

highlights

  • प्रदेश अध्यक्ष डा. जायसवाल ने कहा कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा
  • आज बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं
  • हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी

पटना:

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू पर अब सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ही सवाल उठाए हैं. राजग सरकार में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा, यह समझने में मैं असमर्थ हूं. अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम संवाददाता सम्मेलन करते हुए नाइट कर्फ्यू और अन्य उपायों की घोषणा की थी.भाजपा नेता संजय जायसवाल ने फेसुबक पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "आज बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं. मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा."

यह भी पढ़ेंः Coronavirus: बिहार के JDU विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत

उन्होंने आगे लिखा, "अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी. घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी."उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना प्रसार रोकने की महाराष्ट्र में सर्वोत्तम स्थिति यही रहती कि 4 दिन रोजगार और 3 दिन की बंदी. बिहार में अभी इसकी जरूरत नहीं है पर अगर हम सप्ताह में 2 दिन कड़ाई से कर्फ्यू नहीं लगा पाए तो हमारी स्थिति भी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में 7,870 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत