/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ashok-chaudhary-vs-prashant-kishor-2025-09-23-17-02-36.jpg)
Ashok Chaudhary and Prashant Kishor Photograph: (NN)
Patna: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज कराया है. मामला उस वक्त गरमाया जब प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक चौधरी पर 200 करोड़ के घोटाले और जमीन की हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया.
क्या कहा अशोक चौधरी ने?
अशोक चौधरी ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, आजकल आरोप ऐसे लगाए जा रहे हैं जैसे हिट एंड रन केस हो. कोई भी कुछ बोल दे और फिर हम जवाब देते रहें. आरोप का सबूत होना चाहिए. बिना तथ्य के अगर कोई बयान देता है तो उसका जवाब सिर्फ कोर्ट में दिया जाएगा.'
उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया था और उन्हें कोर्ट से समन भी जारी हुआ था.
नोटिस में लिखी ये बात
बता दें कि अशोक चौधरी के वकील ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजकर कहा है कि एक हफ्ते के भीतर सबूत पेश करें या फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिखित या मौखिक माफी मांगें. ऐसा न करने पर ₹100 करोड़ का हर्जाना वसूला जाएगा.
अंदरूनी खींचतान भी आई सामने
मामले पर जब उनसे पूछा गया कि पार्टी के अंदर भी उनकी इमेज पर सवाल उठ रहे हैं, तो चौधरी ने कहा –
'जिस पर आरोप लगता है, वही मानहानि की चिंता करेगा. रणनीति बनाना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसी हिसाब से कोर्ट जाएंगे.'
संजय जायसवाल पर भी निशाना
चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर संजय जायसवाल जैसे नेताओं के सवालों का जवाब देने से बचते हैं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. 'राजनीति में मर्यादा होनी चाहिए. जनता सब देख रही है. चाय की दुकान से लेकर चौक-चौराहे तक चर्चा हो रही है. मैनेजमेंट और राजनीति अलग चीज है.'
प्रशांत किशोर का पलटवार
प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि उनकी लड़ाई एनडीए बनाम PK है. उन्होंने कहा है कि जो भी उनके खिलाफ बोलेगा, वे उसकी पूरी कुंडली खोल देंगे.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का महागठबंधन पर हमला, बोले, भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव पर बोले अशोक चौधरी, नारे गढ़ने से सालों की निष्क्रियता नहीं छुप जाती