/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/15/khagaria-viral-video-94.jpg)
चोर को यात्रियों ने सिखाया सबक( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
हम सभी ने कभी ना कभी तो ट्रेन की यात्री की ही होगी, लेकिन इस सफर के दौरान कई बार ऐसी घटना भी घटित हो जाती है जो पूरे सफर को ही खराब कर देती है. ट्रेनों में लूटपाट की घटना हम अकसर सुनते या पढ़ते हैं, कभी किसी यात्री का फोन चोरी हो जाता है तो कभी किसी का पूरा का पूरा सूटकेस ही चोरी हो जाता है. इतना ही नहीं कई बार महिलाओं के साथ गहनों की लूटपाट की भी घटना सामने आ चुकी है. वहीं इस बार कुछ ऐसा हुआ कि चोर चोरी करने से ही डर गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चोर चोरी की उम्मीद से ट्रेन की खिड़की पर बैठे व्यक्ति पर नजर बनाए रखता है. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना होती है, वह खिड़की से हाथ अंदर डालता है.
इतने में ट्रेन में बैठा शख्स उसके दोनों हाथों को ही पकड़ लेता है. चोर अपने दोनों हाथों को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन खिड़की में फंसे दोनों हाथों को वह छुड़ा नहीं पाता है. चलती ट्रेन में लटका चोर यात्रियों से अपनी जान की भीख मांगता है, लेकिन सफर कर रहे यात्री उसे खगड़िया जिले लाने की बात कहते हैं. ये वायरल वीडियो साहेबपुर कमाल स्टेशन का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो 14 सितंबर की रात्रि का है. बेगूसराय से कुछ यात्री खगड़िया आ रहे थे. इसी दौरान साहेबपुर कमाल स्टेशन पर घात लगाए चोर ने खिड़की से चोरी करने की सोची ही थी कि सफर कर रहे सावधान यात्री ने चोर को धर दबोचा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. थोड़ी देर बार यात्री ने चोर को चलती ट्रेन से छोड़ दिया और चोर अपनी जान बचा कर भाग निकला.
Source : News Nation Bureau